अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण का निधन, कार्डियक अरेस्ट आया, सलमान खान के साथ किया था काम

पंजाब में आयरमैन के नाम से जाने जाते बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन का वीरवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वरिंदर सिंह घुम्मन कंधे में किसी कारणवंश फ्रेक्चर हो गया था। उसी का इलाज करवाने के लिए अमृतसर के निजी अस्पताल में गए थे।

 

वहीं कंधे के इलाज के दौरान हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। वरिंदर घुम्मन ने विभिन्न बाडी बिल्डर के खिताब जीतकर पंजाब के साथ-साथ जालंधर का नाम रोशन किया है। वरिंदर घुम्मन ने सलमान खान समेत कई फिल्में अभिनेताओं के साथ काम किया।

वरिंदर की मौत की खबर सुनकर पंजाबी और हिंदी सिनेमा में मातम पसरा हुआ है। वरिंदर बाइसेप्स की एक छोटी सी सर्जरी के लिए अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल गए थे और उसी दिन वापसी थी। हालांकि, सर्जरी के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके निधन की खबर पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की। वरिंदर ने सलमान खान अभिनीत ‘टाइगर 3’ में काम किया था, जो 2023 में रिलीज हुई थी।

 

वर्ष 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था। वह दुनिया के पहले शुद्ध शाकाहारी बाड़ी बिल्डर माने जाते थे। वरिंदर घुम्मन की बात करें को कई खिताब अपने नाम कर चुके है। मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

वह पहले बाडी बिल्डर है जिन्हें आइएफबीबी प्रो कार्ड से सम्मानित हो चुके है। वर्ष 2011 की बात करें तो आस्ट्रेलिया ग्रां प्रिक्स में सफलता हासिल की थी। कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर भारतीय टीम का नेतृत्व किया।

कहां होगा अंतिम संस्कार?

वरिंदर बाइसेप्स इंजरी का माइनर ऑपरेशन कराने के लिए अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में एडमिट थे. ये सर्जरी माइनर थी इसलिए वो अस्पताल में अकेले ही थे. लेकिन सर्जरी के दौरान उन्हें अचानक से कार्डियक अरेस्ट आ गया और उनकी जान चली गई. इस खबर को सुनकर उनका परिवार बुरी तरह से टूट गया. वहीं वरिंदर का अंतिम संस्कार आज यानी 10 अक्टूबर को जालंधर में किया जाएगा.

आखिरी पोस्ट वायरल

वहीं दूसरी ओर वरिंदर घुम्मन का आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दिवंगत सिंगर राजवीर जवंदा के निधन पर वरिंदर ने उनको श्रद्धांजलि देने के लिए पोस्ट शेयर की थी. दुख जताते हुए वरिंदर ने राजवीर की फोटो के साथ RIP लिखा था. साथ ही वरिंदर ने कैप्शन में लिखा था, ‘पंजाबी इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है. वाहेगुरु राजवीर के परिवार को इस दुख से निकलने की शक्ति दें.’

चुनाव लड़ने का था प्लान

पंजाब के रहने वाले वरिंदर घुम्मन साल 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में लड़ने का ऐलान भी किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *