अमेरिका में बसने का ट्रंप का ऑफर, Citizenship के लिए देने होंगे 5 Million Dollars

Washington: अगर आप अमीर हैं और अमेरिका की नागरिकता लेना चाहते हैं, तो ट्रंप आपका स्वागत करने को तैयार हैं। जी हां, ऐसा ही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अमीर आप्रवासियों के लिए गोल्ड कार्ड पेश किया है, जिसे 50 लाख डॉलर में खरीदा जा सकता है। ट्रंप ने इसे अमेरिकी नागरिकता का रास्ता बताया। ट्रंप ने गोल्ड कार्ड को मौजूदा आप्रवासी निवेशक वीजा कार्यक्रम EB-5 के विकल्प के लिए रूप में प्रस्तावित किया है और कहा कि भविष्य में 10 लाख गोल्ड कार्ड बेचे जाएंगे।

ट्रंप ने कहा कि वे ईबी-5 आप्रवासी निवेशक वीजा कार्यक्रम को गोल्ड कार्ड के साथ बदल देंगे जो बड़ी रकम वाले विदेशी निवेशकों को अमेरिकी नौकरियों का सृजन या संरक्षण करने के लिए स्थायी निवासी बनने की अनुमति देता है। उन्होंने दावा किया कि इस पहल से राष्ट्रीय कर्ज का भुगतान जल्द हो सकता है।

ग्रीन कार्ड के लाभ के साथ नागरिकता भी

मंगलवार को वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के साथ कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘हम एक गोल्ड कार्ड बेचने जा रहे हैं। हम उस कार्ड की कीमत लगभग 50 लाख डॉलर रखने जा रहे हैं।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘यह आपको ग्रीन कार्ड का विशेषाधिकार प्रदान करेगा और साथ ही यह (अमेरिकी) नागरिकता का मार्ग भी बनेगा। अमीर लोग इस कार्ड को खरीदकर हमारे देश में आएंगे।’ ट्रंप ने कहा कि नई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी जल्द ही आएगी।

क्या है EB-5 कार्यक्रम जिसे बदलने जा रहे ट्रंप?

USCIS वेबसाइट के अनुसार, ईबी-5 अप्रवासी निवेशक कार्यक्रम की स्थापना 1990 में कांग्रेस ने ‘विदेशी निवेशकों द्वारा रोजगार सृजन और पूंजी निवेश के माध्यम से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने’ के लिए की थी। इस कार्यक्रम का संचालन अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) करती है।

USCIS के अनुसार, EB-5 कार्यक्रम के तहत निवेशक, उनके जीवनसाथी और 21 वर्ष से कम उम्र के अविवाहित बच्चे स्थायी निवास के लिए पात्र हैं। अगर वे गैर-लक्षित रोजगार क्षेत्र (TEA) परियोजना में 18 लाख डॉलर या TEA परियोजना में कम से कम 800,000 डॉलर का निवेश करते हैं। निवेशक को योग्य अमेरिकी श्रमिकों के लिए कम से कम 10 स्थायी, पूर्णकालिक नौकरियां भी बनानी या बनाए रखनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *