MS Dhoni Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पीली जर्सी में एमएस धोनी को मैदान पर उतरते देखना हर फैन के लिए एक खास लम्हा होता है. हाथों में ग्लव्स, आंखों में वही पुराना आत्मविश्वास, और पूरे स्टेडियम में गूंजती ‘धोनी-धोनी’ की आवाजें—ये सब मिलकर एक अलग ही माहौल बना देते हैं. फैंस तो इतने दीवाने हैं कि अपनी ही टीम के विकेट गिरने पर खुश हो जाते हैं, बस इसलिए कि धोनी को बल्लेबाजी करते देखने का मौका मिल जाए.
लेकिन आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. इस बार सिर्फ धोनी ही नहीं, बल्कि उनके माता-पिता भी स्टैंड्स में मौजूद थे—जो आमतौर पर कैमरे की नजरों से दूर रहते हैं. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया—क्या ये धोनी की आखिरी पारी की ओर इशारा है?
पहली बार स्टेडियम में दिखे धोनी के माता-पिता
एमएस धोनी के माता-पिता हमेशा से कैमरों और पब्लिक लाइमलाइट से दूर ही रहे हैं. धोनी के लंबे और गौरवशाली करियर के दौरान शायद ही कभी उन्हें किसी आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम में देखा गया हो. ऐसे में चेपॉक स्टेडियम में उनकी मौजूदगी ने फैंस के बीच कई तरह सवाल खड़े कर दिए हैं. फैंस का मानना है कि धोनी ने पहले ही कह दिया था कि वे अपना आखिरी मैच चेपॉक में खेलना चाहते हैं. इसी वजह से उनके माता-पिता की मौजूदगी को फेयरवेल के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा
MSD के माता-पिता को मैदान पर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनके संन्यास को लेकर कयास लगाने लगे. सीमा शर्मा नाम की यूजर ने धोनी के माता-पिता की तस्वीर को शेयर करके लिखा,
“धोनी के माता पिता आज स्टेडियम में है. क्या आज धोनी संन्यास लेने जा रहे है ? Dhoni के बारे में आपका क्या विचार है?”
https://x.com/girlseema1/status/1908476897568108770
स्टारगर्ल नाम की एक यूजर ने लिखा,
“धोनी के माता-पिता चेपॉक स्टेडियम में हैं. उम्मीद है धोनी कहें, रिटायरमेंट तो बिल्कुल भी नहीं.”
https://x.com/Stargirl117519/status/1908468903669362826
इस मुकाबले में धोनी ने 26 बॉल्स पर 30 रनों की नाबाद पारी भी खेली. हालांकि उनकी टीम ये मुकाबला 25 रनों से हार गई. बताते चलें कि IPL में 43 साल के धोनी के भविष्य को लेकर काफी चर्चा हो रही है. अब देखना होगा कि धोनी पूरे सीजन तक टीम के साथ रहते हैं या बीच में ही रिटायरमेंट अनाउंस कर देते हैं.