इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई अश्लील टिप्पणी के चलते समय रैना विवादों से घिरे हैं। विवाद के बाद समय ने अपना पहला शो कनाडा में किया। इस शो के दौरान समय ने पहली बार शो के विवाद को लेकर रिएक्शन दिया है। कॉमेडियन ने ऑडियंस से इंटरैक्ट करते हुए कहा- लगता है मेरा समय खराब चल रहा है, पर याद रखना मैं समय हूं।
पहली बार शो के विवाद पर बोले समय रैना
समय रैना इस समय अपने स्टैंड-अप शो “समय रैना अनफिल्टर्ड” के लिए कनाडा टूर पर हैं। हाल ही में उन्होंने कनाडा के एडमॉन्टन स्थित मायर होरोविट्ज थिएटर में परफॉर्मेंस दी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, समय ने अपने शो में कहा, “इस शो के दौरान कई ऐसे पल आएंगे, जब आपको लगेगा कि मैं कुछ बेहद मजेदार बोल सकता हूं, लेकिन उस वक्त बीयरबाइसेप्स को याद रखना भाई।”
समय ने आगे कहा, ‘शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं’
समय रैना ने अभी तक इंडियाज गॉट लेटेंट के विवाद पर खुलकर बयान नहीं दिया है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियोज अपने चैनल से हटा दिए हैं। मेरा उद्देश्य सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं सभी संबंधित एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करूंगा, ताकि उनकी जांच सही तरीके से की जा सके। धन्यवाद।”
