रियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के समय पर जितना नुकसान देश का किसी ने नहीं किया। सीजफायर के बाद विपक्ष द्वारा विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर भी अनिल विज ने विपक्ष को साफ संदेश में कहा कि जो सिक्रेट बातें है, वहां उनको डिस्क्लोज नहीं किया जा सकता”।इ सके अलावा, आज भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की मीटिंग के सवाल पर भी अनिल विज ने कहा कि “हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच अभी सीजफायर ही हुआ है लड़ाई खत्म नहीं हुई। विज आज मीडिया कर्मियों के द्वारा, हर कोई इंदिरा गांधी नहीं हो सकता’ भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बिहार में सियासी संग्राम, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
शिमला समझौता के लिए उन्हें (इंदिरा गांधी) कभी माफ नहीं किया जा सकता- विज
कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टर के बारे में अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “इंदिरा गांधी जब इस देश की प्रधानमंत्री थी तो उससे ज्यादा नुकसान इस देश का किसी ने नहीं किया। उन्होंने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि उन्होंने इमरजेंसी लगाई कोई बात नहीं, लेकिन शिमला समझौता के लिए उन्हें (इंदिरा गांधी) कभी माफ नहीं किया जा सकता”। उन्होंने कहा कि हमें उस वक्त मांग रखनी चाहिए थी कि हमारा पीओके हमे दे दो, तो अपने आप लड़ाई खत्म हो जाएगी।
जो लड़ाई सेना ने मैदान में जीती,वो लड़ाई इंदिरा गांधी ने टेबल पर हार दी – विज
विज ने स्मरण करवाते हुए कहा कि “उस समय हमने 13 हजार एकड़ जमीन कब्जा की थी वो भी उनको मुफ्त में दे दी। उन्होंने जोश में आते हुए कहा कि तब उससे अच्छा तो मौका हो ही नहीं सकता था क्योंकि हमारे पास 93 हजार युद्ध बंदी थे। उन्होंने कहा कि जो लड़ाई सेना ने मैदान में जीती,वो लड़ाई इंदिरा गांधी ने टेबल पर हार दी।
सिक्रेट बातों को डिस्क्लोज नहीं किया जा सकता है कि कहां कहां पर क्या हुआ है- विज
सीजफायर के बाद विपक्ष विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग कर रहा है, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में अनिल विज ने प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि “सत्र बुलाकर क्या करेंगे। हालांकि सत्र बुलाएं, उनका अधिकार है लेकिन क्या सोच सकते है कि ये जो सिक्रेट बातें है उनको वहां डिस्क्लोज किया जा सकता है कि कहां कहां पर क्या हुआ है?
सीजफायर ही हुआ है, लड़ाई खत्म नहीं हुई – विज
आज भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ होने वाली मीटिंग के बारे में उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान नहीं बल्कि ना-पाकिस्तान है, सीजफायर (युद्धविराम) ही हुआ है, लड़ाई खत्म नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सेनाएं वैसे की वैसे बॉर्डर पर कड़ी है बैरकों में नहीं गई है। युद्ध खत्म तब माना जाता है जब सेनाएं बैरकों में चली जाती है।
मोदी जी का साफ पैगाम है कि अगर तुम गोली मरोगे, हम गोला मारेंगे – विज
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का साफ पैगाम है कि अगर तुम गोली मरोगे, हम गोला मारेंगे। उन्होंने कहा कि इसको लड़ाई खत्म होना नहीं माना जा सकता ये तो स्टेट्सक्यू (यथास्थिति )हो गया कि जहां है वहीं रहो। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने देख लिया कि भारत की ताकत क्या है।
जब मामला कोर्ट में चला गया तो मान साहब कोर्ट में ही बात करे, हम कोर्ट में ही जवाब देंगे -विज
हरियाणा पंजाब का पानी का मुद्दा अब कोर्ट में चला गया जिसके बाद भगवंत मान के बयान पर अनिल विज ने कहा कि “जब मामला कोर्ट में चला गया तो मान साहब कोर्ट में ही बात करें, हम कोर्ट में ही जवाब देंगे। वहीं भगवंत मान ने हरियाणा पर पानी चुराने का आरोप लगाया जिस पर विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को खरी खोटी सुनाते हुए सवाल खड़ा किया कि ऐसे कोई भी घर में बैठकर आरोप लगा दे, तथ्य तो दें, कहां चोरी हुई है।
युद्ध की सारी बातें लीक नहीं की जाती – विज
कांग्रेस पर अनिल विज ने कहा कि “युद्ध की सारी बातें लीक नहीं की जाती, जिन बातों को करने से नुकसान नहीं होता वो ही लीक की जा सकती है। इस बारे में उन्होंने कांग्रेसियों को नासमझ बताते हुए कहा कि इनको युद्ध की कहां समझ है। उन्होंने कहा कि आर्मी में तो साथ वाले व्यक्ति को भी पता नहीं होता कि कौन सी मिसाइल चलनी है, कहां चलनी है क्योंकि ये लड़ाई की नीति होती है।