कपूरथला में CM मान ने संत सीचेवाल की सराहना की:बोले- 63% पानी का हो रहा रीयूज

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कपूरथला में पवित्र काली बेईं की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर पहुंचे और पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल के कार्यों की खुले मंच से सराहना की। उन्होंने कहा कि संत सीचेवाल ने जिस कार्य को असंभव माना जाता था, उसे संभव कर दिखाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी बचाना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। जब उनकी सरकार बनी थी, तब राज्य केवल 21% पानी का ही दोबारा इस्तेमाल कर पा रहा था, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 63% तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि पुरानी नहरें, खड्डे और अन्य जल स्रोतों को पुनर्जीवित किया गया है, जिससे गांवों में पानी की आपूर्ति बेहतर हुई है और किसानों को इसका बड़ा लाभ मिला है।

सीएम मान ने जनता से अपील की कि जहां कहीं भी पानी बर्बाद हो रहा हो, उसे रोकने के प्रयास करें और दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि लुधियाना के बुड्ढा नाले की समस्या का समाधान भी जल्द किया जाएगा और इस मामले में सांसद संत सीचेवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि जल्दी हल निकाला जा सके।

सीएम मान बोले- बेअदबी करने वालों को होगी सख्त सजा

सीएम मान ने कहा- बेअदबी करने वालों को सख्त से सख्त सजा देने के लिए हमारी सरकार कानून लेकर आई है। अगर हमारा बाप हमारे घर में सुरक्षित नहीं है, तो बाहर वालों को हम क्या कहेंगे। ऐसे में सभी तथ्यों को देखते हुए हमने ये लॉ बनाया है। जिससे शरारती तत्वों को सबक मिल जाए कि हमें ऐसा नहीं करना है। मगर ये हमारे लिए दुख की बाद है कि हमें गुरु साहिब की सुरक्षा के लिए कानून बनाना पड़ रहा है, क्योंकि हम तो गुरु से मांगते हैं कि वह हमारी रक्षा करें।

सीएम मान ने हरियाणा को दी नसीहत

सीएम मान ने हरियाणा को नसीहत देते हुए कहा- हरियाणा वाले भी हमारे भाई हैं, मगर प्यार से हमसे आप जो मर्जी मांग लो, हम दे देंगे। मगर जबरदस्ती हम कोई भी चीज नहीं देंगे। हमारी सरकार दस लाख रुपए तक का जीवन बीमा स्कीम लेकर आई है।

जिसमें मरीज को अच्छे अस्पताल में दस लाख तक का इलाज फ्री मिलेगा। जिसमें कम से कम पेपर वर्क रखा गया है। सिर्फ आप आधार और वोटर कॉर्ड लेकर अस्पताल जाओ, इलाज करवाकर वापस आ जाओ। बिल का हिसाब हमारी सरकार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *