काम करो न करो, काम की फिकर जरूर करो…दिल्ली में ग्रीन एनर्जी को लेकर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

भारत-पाक के बीच उपजे तनाव के बाद दिल्ली अपने कामकाज पर वापस लौटने लगी है। सोमवार को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में 500 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास किया। इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे। तीनों नेताओं ने मिलकर दिल्ली विधानसभा में सोलर पावर प्लांट की आधारशिला रखी। सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली विधानसभा में इस पावर प्लांट परियोजना को 45 दिन के भीतर पूरा किया जाएगा। इसके बाद दिल्ली विधानसभा पूरी तरह सोलर पावर प्लांट से चलेगी। सरकार की इस परियोजना से करीब 15 लाख रुपये की बिजली बचत होगी।

 

दिल्ली को सोलर पावर नेटवर्क बनाने को बताया लक्ष्य

दिल्ली विधानसभा में सोलर पावर प्लांट की आधारशिला रखने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने पत्रकारों से कहा “दिल्ली सरकार रोजाना नए प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। उनपर काम चल रहा है। हमने पालम गांव में नया ग्रिड प्रोजेक्ट शुरू किया वो भी आपने देखा। आज दिल्ली विधानसभा में जिस तरीके से 500 किलोवाट का हमने सोलर प्लांट लगाने की शुरुआत की है। दिल्ली विधानसभा में 500 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट की आधारशिला रखने के साथ ही हमारा लक्ष्य दिल्ली में सोलर पावर नेटवर्क बनाना है ताकि शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाया जा सके।”

 

सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा “हमारा मकसद दिल्ली की हर बिल्डिंग पर सोलर पावर प्लांट लगाना है। चाहे वह बिल्डिंग सरकारी हो या रिहायशी हो। हमारा मकसद दिल्ली को आत्मनिर्भर बनाना है। ऐसे में जब हर बिल्डिंग पर सोलर पावर प्लांट लगा होगा तो इतनी हर घर को इतनी सौर ऊर्जा मिलेगी कि उसे बिजली की जरूरत ही नहीं होगी। आप अपने घर में भरपूर बिजली भी इस्तेमाल करेंगे और बची बिजली सरकार को वापस बेच भी सकेंगे। इसीलिए हम चाहते हैं दिल्ली में हर घर के ऊपर सोलर पावर प्लांट लगे। ताकी दिल्ली अपने पांव पर खड़े होकर ग्रीन एनर्जी विकसित कर सके।”

 

सीएम ने आगे कहा “जिस तरीके से दिल्ली में लगातार बिजली की खपत बढ़ रही है। उसे देखते हुए दिल्ली सरकार का यह कदम बहुत महत्वपूर्ण है। इसीलिए हम चाहते हैं कि दिल्‍ली के हर घर में सोलर पावर प्लांट लगें। ताकि ग्रीन और क्लीन दिल्ली का सपना साकार हो सके। आज की तारीख में दिल्ली में 9 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत होती है। सोलर पावर प्लांट के बाद फ्री बिजली देने की जरूरत ही नहीं है। आप अपनी बिजली बना पाएंगे, खुद उपयोग भी करेंगे और सरकार को भी दे पाएंगे। इस पूरी नेटवर्किंग में दिल्ली आगे बढ़ रही है।”

आम आदमी पार्टी पर बोला हमला

सीएम ने आगे कहा “मैंने कहा न कि पहले की जो सरकारें थी। वो कहती थीं कि काम करो या न करो। काम का फिकर करो। फिकर करो न करो। फिकर का जिकर जरूर करो। पहले सरकारें फिकर और जिकर में लगी रहती थीं। काम नहीं कर पाती थी। अब दिल्ली की जनता ने जो काम करने का अधिकारी भाजपा सरकार को दिया है। उसके तहत हम हर रोज हम दिल्ली को प्रगति और बेहतरी की ओर ले जाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हैं। दिल्ली सरकार ने 3 किलोवाट तक सोलर प्लांट पर 78 हजार रुपए देने की शुरुआत की है। ऐसे में दिल्ली की जनता प्रेरित होकर आगे बढ़े। हर बिल्डिंग के ऊपर सोलर पावर का पूरी तरह से इस्तेमाल हो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *