IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में हुआ तीसरा टेस्ट मैच काफी करीबी रहा। टीम इंडिया मात्र 22 रन से हार गई। अंत में मोहम्मद सिराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा का साथ दिया और पिच पर टिके रहने की कोशिश की। इसी बीच एक गेंद अचानक घूमकर स्टंप में लग गई, जिससे वो आउट हो गए और भारत हार गया। अब सिराज ने इस दिल तोड़ देने वाली हार पर प्रतिक्रिया दी।
मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में हार पर क्या कहा?
मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉर्ड्स टेस्ट से जुड़ी कुछ तस्वीरें पोस्ट की। इसी बीच कैप्शन द्वारा उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार पर चुप्पी तोड़ी। सिराज ने कहा कि यह मैच उनकी यादों में बना रहेगा और इसने उन्हें काफी कुछ सिखाया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘कुछ मैच हमेशा आपके साथ रहते हैं। नतीजों के लिए नहीं, बल्कि उन चीजों के लिए, जो आप सीखते हैं।’
मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में झटके 4 विकेट
मोहम्मद सिराज का लॉर्ड्स में प्रदर्शन अच्छा रहा। पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए सिराज ने 23.3 ओवर फेंके और 85 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। सिराज ने भारत के लिए दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के 2 विकेट झटके। उन्होंने 13 ओवरों में 31 रन देकर बवाल मचाया।
मोहम्मद सिराज ने टीम को जीत दिलाने का किया पूरा प्रयास
भारत को जीत के लिए 193 रन चाहिए थे। टीम इंडिया की बल्लेबाजी नहीं चली और बड़े-बड़े खिलाड़ी अपने विकेट गंवा बैठे। 147 पर जसप्रीत बुमराह का विकेट गिर गया था। इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए था। रविंद्र जडेजा क्रीज पर टिके थे और मोहम्मद सिराज ने उनका साथ दिया। उन्होंने सॉलिड डिफेंस दिखाया। वो टीम के स्कोर को 170 तक लेकर गए। भारत को जीत के लिए मात्र 23 रन चाहिए थे। उस समय शोएब बशीर की एक गेंद पर सिराज ने डिफेंस किया लेकिन गेंद घूमकर स्टंप में चली गई। इसी के चलते भारत को हार मिली। फैंस के लिए इस मैच को भूलना आसान नहीं होगा।