बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और आर माधवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी 2’ शुक्रवार 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं, फिल्म के ट्रेलर की रिलीज ने दर्शकों के बीच भारी उत्साह पैदा कर दिया है और अब दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसी फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ चुका है, जिसमें दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने फिल्म की तारीफ करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया।
दरअसल, मंगलवार 15 अप्रैल को दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिस दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं। फिल्म देखने के बाद सीएम रेखा गुप्ता सोशल मीडिया एक्स पर फिल्म के बारे में अपनी प्रतिक्रिया शेयर की। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, फ़िल्म केसरी चैप्टर 2 में देशभक्ति, शौर्य और बलिदान की भावना को अत्यंत प्रभावशाली और मार्मिक रूप में प्रस्तुत किया गया है। हर दृश्य, गौरव और प्रेरणा से परिपूर्ण है। फिल्म के लिए अक्षय कुमार, आर माधवन और केसरी 2 की पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।
फिल्म देख भावुक हुईं सीएम रेखा
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम रेखा भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, “इस फिल्म ने जिस तरह से रौंगटे खड़े कर दिए कि जलियांवाला बाग में उस दिन कैसे खूनी बेशाखी बनाई गई और देश की आजादी के लिए करोड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई और इतिहास के पन्नों में कहीं गुम हो गए। उनका नाम तक हमें नहीं मालूम। अब जबकि हम अपने आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं, तो हम सबका फर्ज बनता है कि अपने देश के लिए जीना शुरू करें और कुछ करना शुरू करें। तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहती हूं। देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूं।”
क्या है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2019 में आई केसरी का सीक्वल है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की अनसुनी कहानी दिखाया जा रहा है। बता दें कि यह फिल्म पुष्पा पलात और रघु पलात की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव ने किया है, जिसमें आर माधवन, अक्षय कुमार और अनन्या पांडे अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।