गर्मी में स्मार्टफोन हो सकता है ओवरहीट:बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स,

भीषण गर्मी न सिर्फ इंसानों की सेहत पर असर डालती है, बल्कि आपके स्मार्टफोन के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है। तापमान बढ़ते ही फोन तेजी से गर्म होने लगता है। इससे उसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है, बैटरी ड्रेन होती है और कई बार तो डिवाइस अचानक बंद भी हो सकता है। लगातार ओवरहीटिंग से फोन को परमानेंट नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में जरूरी है कि गर्मी के इस मौसम में अपने स्मार्टफोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए कुछ खास एहतियात बरतें।

 

तो चलिए, आज  बात करेंगे कि स्मार्टफोन ओवरहीट क्यों होता है? साथ ही जानेंगे कि-

  • इसके क्या खतरे हैं?
  • इसे गर्मी में भी सामान्य कैसे रख सकते हैं?

तेज धूप या गर्म सतह पर फोन न रखें गर्मियों में अगर आप फोन को सीधे धूप में या गर्म जगह (जैसे कार डैशबोर्ड) पर छोड़ते हैं तो स्मार्टफोन का तापमान तेजी से बढ़ सकता है।

चार्जिंग करते समय फोन को इस्तेमाल न करें ​​फोन चार्ज होने के दौरान पहले ही गर्म होता है। ऐसे में अगर आप उसे इस्तेमाल करते हैं तो वह और ज्यादा हीट जनरेट करता है। लंबे समय तक ऐसा करने से फोन की परफॉर्मेंस धीरे-धीरे घट सकती है।

चार्जिंग के दौरान फोन को ढकी या बंद जगह में न रखें फोन चार्ज होते समय अंदर गर्मी पैदा होती है। अगर इस दौरान आप उसे किसी कंबल, बैग या बंद डिब्बे में रख देते हैं तो वह गर्मी बाहर नहीं निकल पाती। ऐसे में फोन ओवरहीट हो सकता है. जो उसकी परफॉर्मेंस और बैटरी के लिए नुकसानदायक है।

जरूरत न हो तो बैकग्राउंड एप्स बंद करें

अक्सर हम बिना ध्यान दिए कई एप्स एक साथ खोल लेते हैं, जो बैकग्राउंड में लगातार चलते रहते हैं। ये एप्स फोन के प्रोसेसर और RAM पर दबाव बनाते हैं, जिससे डिवाइस गर्म होने लगता है। इसलिए समय-समय पर मल्टीटास्किंग स्क्रीन चेक करें और जिन एप्स की जरूरत नहीं है, उन्हें तुरंत बंद कर दें।

हाई परफॉर्मेंस मोड की बजाय बैलेंस्ड मोड चुनें

हाई परफॉर्मेंस मोड में फोन ज्यादा तेजी से काम करता है, लेकिन इससे ज्यादा गर्मी भी निकलती है। गर्मियों में ओवरहीटिंग से बचने के लिए बैलेंस्ड या पावर-सेविंग मोड बेहतर रहते हैं।

फोन का कवर बहुत मोटा न हो

मोटे फोन कवर डिवाइस की गर्मी को बाहर नहीं निकलने देते, जिससे फोन जल्दी गर्म हो सकता है। अगर फोन ओवरहीट हो रहा है तो उसका कवर हटा लें या कोई हल्का और एयर-पास होने वाला केस इस्तेमाल करें। गर्मियों में सिलिकॉन या हल्के प्लास्टिक के कवर बेहतर विकल्प होते हैं।

जरूरत पड़ने पर फोन कुछ देर के लिए स्विच ऑफ कर दें

अगर लगे कि फोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो गया है और धीमा चल रहा है, तो उसे कुछ देर के लिए बंद कर देना बेहतर है। इससे सिस्टम ठंडा हो जाता है और फोन दोबारा सामान्य परफॉर्मेंस देने लगता है। यह तरीका फोन की लाइफ बढ़ाने में भी मदद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *