गोल्डन टेंपल में महिला की पिटाई का VIDEO वायरल: निहंग विक्की थॉमस की धमकियों से बढ़ा विवाद, इन्फ्लुएंसर और एडवोकेट आमने-सामने
जालंधर | Punjabi Doordarshan
अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल परिसर में महिला को थप्पड़ मारने का दो साल पुराना वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद बिहार के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशुतोष झा ने महिला के साथ हुए व्यवहार की कड़ी आलोचना की, जिसके बाद निहंग विक्की थॉमस इस विवाद में कूद पड़े।
इन्फ्लुएंसर की टिप्पणी को सिख समुदाय के अपमान से जोड़ते हुए निहंग विक्की थॉमस ने न सिर्फ आशुतोष झा का विरोध किया, बल्कि मुंबई के एक एडवोकेट द्वारा समर्थन किए जाने पर दोनों को खुलेआम धमकियां भी दीं।
क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरुद्वारे के अंदर कुछ लोग एक महिला को अलग बैठाकर उसके साथ मारपीट करते हैं। महिला के साथ उसके बच्चे भी मौजूद होते हैं। महिला रोते हुए कहती है कि उसने कोई चोरी नहीं की और न ही बीड़ी पी है। इस पर आरोप लगाने वाले लोग कहते हैं कि गुरुद्वारे में तंबाकू रखना मर्यादा के खिलाफ है। वीडियो में महिला बार-बार खुद को निर्दोष बताती नजर आती है।
इन्फ्लुएंसर की टिप्पणी से भड़का विवाद
15 जनवरी को गोल्डन टेंपल के सरोवर में मुस्लिम युवक द्वारा कुल्ला करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद 24 जनवरी को महिला से मारपीट वाला पुराना वीडियो दोबारा सामने आया। आशुतोष झा ने वीडियो पोस्ट करते हुए थप्पड़ मारने वालों को “नामर्द” कहा, जिसके बाद निहंग विक्की थॉमस ने कड़ा विरोध जताया और इसे पूरी सिख कौम का अपमान बताया।
निहंग विक्की थॉमस की धमकी
निहंग विक्की थॉमस ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि वह दिल्ली आ रहे हैं और आशुतोष झा को ढूंढ निकालेंगे। उन्होंने मुंबई के एडवोकेट आशुतोष दुबे को भी धमकी दी, जिन्होंने इन्फ्लुएंसर का समर्थन किया था। विक्की थॉमस ने कहा कि दोनों “लिमिट में रहें” और मर्यादा पर ज्ञान न दें।
हालांकि विक्की थॉमस ने यह भी कहा कि जिस व्यक्ति ने महिला को थप्पड़ मारा, उसकी ओर से वह माफी मांगते हैं और इसे एक इंसानी गलती बताया।
एडवोकेट की कानूनी चेतावनी
धमकियों के बाद मुंबई के एडवोकेट आशुतोष दुबे ने सोशल मीडिया के जरिए गृह मंत्रालय, पंजाब पुलिस, यूपी पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी को टैग कर जान को खतरा बताते हुए शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने निहंग विक्की थॉमस के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।
एडवोकेट ने आरोप लगाया कि विक्की थॉमस धार्मिक भावनाएं भड़काकर समाज में तनाव पैदा कर रहे हैं और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
सोशल मीडिया पर जारी है जंग
इस पूरे घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच तीखी बहस छिड़ी हुई है। मामला अब धार्मिक मर्यादा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कानून-व्यवस्था से जुड़ता नजर आ रहा है।

