‘चींटी चली पहाड़ तोड़ने’, AAP पर अनिल विज का तंज; गोपाल राय के बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया

हरियाणा के ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय की खूब खरी-खरी की और आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि चींटी चली पहाड़ तोड़ने, जबकि आम आदमी पार्टी की यही फितरत है लेकिन ज्यादा मत उछले। 

इसके अलावा उन्होंने केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि यदि कोर्ट के आदेश से कहीं कुछ हो रहा है तो उसका आरोप भाजपा पर नहीं थोपा जा सकता। केजरीवाल में हिम्मत है तो वह कोर्ट में जाकर लड़ें। विज पत्रकारों द्वारा आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय के बयान कि प्रधानमंत्री के घर में घुसकर वह कब्जा करेंगे, के संदर्भ में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। 

बातचीत के दौरान विज ने आम आदमी पार्टी को उनके जमीन दिखाते हुए कहा है कि क्या गोपाल राय है, क्या उनकी फितरत है, क्या यह उनका शिष्टाचार है कि किसी के घर में घुस कर कब्जा करेंगे। विज चेतावनी भरे अंदाज में बोले कि वे मानते हैं कि उनकी (आम आदमी पार्टी) यही फितरत है लेकिन ज्यादा मत उछलें। 

तेजस्वी यादव संसद को चुनौती दे रहे हैं

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान कि सरकार में हिम्मत है तो वह वक्फ को छू कर दिखाएं, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में तंज कसते हुए विज ने कहा कि वक्फ बोर्ड का संसद में एक्ट पास हो गया है, ऑनलाइन साइट बन गई और सब उस पर दर्ज हो रहा है।

 

तेजस्वी यादव वक्फ बोर्ड को चुनौती नहीं दे रहे बल्कि वह संसद को चैलेंज कर रहे हैं, क्योंकि इन लोगों का देश की किसी भी संवैधानिक संस्था में विश्वास नहीं है। जबकि विधिवत नियम अनुसार संसद में वक्फ बोर्ड का बिल पास हुआ है।

 

भाजपा गरीबों को मकान दे रही है

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि जिस दिन 40 लाख लोग सड़कों पर उतर गए, भाजपा को नानी याद आ जाएगी, के बारे पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विज ने कहा कि उन्हें नहीं याद कि भाजपा ने कहीं पर भी कोई झुग्गी-झोंपड़ी तोड़ी हो।

 

भाजपा तो गरीब लोगों के लिए काम कर रही है, उन्हें मकान दे रही है। रेहड़ी वालों के लिए हर शहरों में बसाने के लिए पैसे मंजूर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोर्ट के आदेश से कहीं कुछ हो रहा है तो उसका आरोप भाजपा पर नहीं थोपा जा सकता। केजरीवाल में हिम्मत है तो वह कोर्ट में जाकर लड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *