जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में नेवी ऑफिसर विनय नरवाल की मौत पर हर कोई आहत है। बुधवार अंतिम विदाई में जब नेवी ऑफिसर विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी स्वामी जब ताबूत पकड़ कर रो पड़ी तो नौसेना के जवान भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इसमें दावा किया गया है कि विनय नरवाल की बहन अपने भाई की मौत के पीछे का सच सीएम नायब सैनी को बताया। वीडियो मे विनय नरवाल की बहन ने कहा कि गोली लगने के बाद भी मेरा भाई जीवित था, लेकिन उस एंबुलेंस नहीं मिली। इसके चलते मौत हुई।
सीएम सैनी ने दिया जवाब
पहलगाम के बर्बर आतंकी हमले की जो तस्वीर सबसे ज्यादा वायरल हुई है। वह नेवी ऑफिसर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी की है। अंतिम संस्कार के वक्त विनय नरवाल की बहन ने सीएम नायब सैनी से बड़ी मांग कर दी है। मृतक विनय नरवाल की बहन ने कहा है कि जिसने मेरे भाई को मारा उसका सिर चाहिए। बहन के सवाल पर सीएम नायब सैनी ने कहा वो मरेगा, जिसने मारा।
“जिसने मेरे भाई को मारा मुझे वो सिर चाहिए। मेरे भाई से पूछा मुसलमान हो और तीन गोली मार दी। जिन्होंने मेरे भाई को मारा मुझे वो डेड चाहिए। मेरा भाई डेढ़ घंटे तक जिंदा था। उसे कोई मदद नहीं मिली, मेरे भाई को बचाया जा सकता था। ”
डेढ़ घंटे तक जीवित था मेरा भाई
भारतीय नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल की बहन ने सीएम नायब सैनी के सामने गुहार लगाते हुए कहा कि जिसने मेरे भाई को मारा मुझे वो सिर चाहिए। मेरे भाई से पूछा मुसलमान हो और तीन गोली मार दी। जिन्होंने मेरे भाई को मारा मुझे वो डेड चाहिए। मेरा भाई डेढ़ घंटे तक जिंदा था। उसे कोई मदद नहीं मिली, मेरे भाई को बचाया जा सकता था। विनय नरवाल कोच्चि में तैनात थे। वह 16 अप्रैल को विवाह बंधन में बंधे। इसके बाद वह यूरोप का वीजा नहीं मिल पाने के बाद पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। वहां पर आतंकी हमले में विनय नरवाल की मौत हो गई। हमले के बाद नरवाल की पत्नी का वीडियो सामने आया था। इसमें वह कह रही थीं कि मुस्लिम नहीं होने पर एक व्यक्ति ने गोली मार दी।