‘दुनिया ने भारत की सैन्य ताकत को देखा…’, संसद के मानसून सत्र की शुरुआत पर बोले पीएम मोदी

संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर , नक्सलवाद, डिजिटल ट्रांजेक्शन, कृषि और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विपक्षी दलों के सहयोग समेत कई मुद्दों का जिक्र किया है।

पीएम ने अपने संबोधन में कहा, अबतक जो खबरें मिली हैं देश में मौसम बहुत ही अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है। कृषि को लाभदायक मौसम की खबरें हैं। बारिश किसानों की अर्थव्यवस्था, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में एक अहम अबतक जो मुझे जानकारी दी गई है उस हिसाब से पिछले 10 वर्ष में जो पानी का भंडार हुआ है इस बार जो करीब करीब तीन गुना हुआ है जिसका आने वाले दिनों में देश के अर्थतंत्र को काफी लाभ होगा

 

राष्ट्र के लिए गौरवपूर्ण है यह सत्र: पीएम मोदी

ये सत्र राष्ट्र के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण सत्र है ये मॉनसून सत्र राष्ट्र के लिए एक अपने आप में विजयोत्सव का रूप है। मैं जब यह कहता हूं कि ये सत्र राष्ट्र गौरव और विजयोत्सव का सत्र है, तो सबसे पहले तो मैं पहली बार इंटरनेशल स्पेस स्टेशन पर भारत का तिरंगा झंडा वहां लहराना ये हर देशवासी के लिए गौरव के पल हैं। देश में साइंस तकनीक के प्रति ,इनोवेशन के प्रति, नई उमंग और उत्साह भरने वाली ये सफल यात्रा रही है। आज पूरी संसद लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन, देशवासी जिस गौरव का अनुभव कर रहे हैं उसमें एक स्वर से जुड़ेंगे। एक स्वर से इसका यशगान होगा जो भारत को अंतरिक्ष में नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाले जो भावी कार्यक्रम है उनके लिए भी प्रेरक बनेगा।

 

भारतीय सेना ने टारगेट का 100 प्रतिशत किया एचीव

प्रधानमंत्री ने कहा, ये मॉनसून सत्र एक विजयोत्सव है पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति और सामर्थ्य का रूप देखा है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था उसे 100 फीसदी एचीव किया। आतंकियों के आकाओं के घर में जाकर 22 मिनट के भीतर ऑपरेशन सिंदूर के तहत उसको जमींदोज कर दिया गया। मैंने बिहार के कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी कि हमारी सैन्य शक्ति ने बहुत की कम समय में सिद्ध करके दिखा दिया और इसमें मेन इन इंडिया सैन्य शक्ति का ये नया स्वरूप पर दुनिया आकर्षित हुई है।

 

मुझे विश्वास है जब सदन इस विजयोत्वस को एक स्वर में विजय के भाव से इस सत्र के दरम्यान अपनी भावना प्रकट करेगा तो भारत की सैन्य शक्ति को बल मिलेगा और सैन्य क्षेत्र में जो रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग हो रहे हैं, मेड इन इंडिया हथियार बन रहे हैं उसे भी बल मिलेगा और भारत के नौजवानों के लिए नए रोजगार का अवसर पैदा होगा। ये दशक हम एक प्रकार से देख सकते हैं कि कंधे से कंधे से आगे बढ़ रहे हैं।

नक्सलवाद का दायरा हो रहा कम

नक्सलवाद पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, देश कई प्रकार की हिंसक वारदातों का लंबे अरसे से शिकार रहा है। देश जब आजाद रहा है तबसे इसे झेल रहे हैं, आतंकवाद हो या फिर नक्सलवाद हो लेकिन आज नक्सलवाद का माओवाद का दायरा बहुत तेजी से सिकुड़ रहा है। देश के सुरक्षाबल एक नए आत्मविश्वास से तेज गति से सफलता की ओर कदम रख रहे हैं। मैं गर्व से कह सकता हूं कि देश में सैकड़ों जिले नक्सल की चपेट में से निकलकर आज मुक्ति की सांस ले रहे हैं। हमें गर्व है कि बम बंदूक और पिस्तौल के सामने हमारा देश का संविधान जीत रहा है, हमारे देश का संविधान विजयी हो रही है, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए साथ दिख रहा है कि कल तक जो रेड कॉरिडोर थे वो आज ग्रीन जोन में परिवतर्तित होते नजर आ रहे हैं.

भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

साथियों ऐसी घटनाएं देश की भलाई के लिए संसद में पहुंचे हुए हर माननीय सांसद के लिए गौरव का पल है और संसद के इस सत्र में ये गौरवगान पूरा देश सुनेगा, हर दल और सांसद से सुनेगा। साथियों आर्थिक क्षेत्र में भी 2014 में आपने हमें जिम्मेदारी दी तो देश की अर्थव्यवस्था मुश्किल से गुजर रहा था। 2014 से पहले वैश्विक अर्थव्यवस्था में हम 10वें नंबर पर थे पर आज भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने में आगे बढ़ रहा है। इन दिनों 25 करोड़ गरीबों का गरीबी से बाहर निकलना जिसको विश्व की अनेक संस्थाएं सराहना कर रही है। देश में एक जमाना था 2014 के पहले जब महंगाई के दर्द डबल डिजिट में हुआ करता था आज 2 फीसदी के आसपास रुका है। कम महंगाई, हाई ग्रोथ एक अच्छे विकास यात्रा की दिशा को दे रहा है।

WHO ने भारत को घोषित किया ट्रेकोमा फ्री

डिजिटल इंडिया, यूपीआई आज भारत के एक नए सामर्थ्य को दुनिया देख रही है पहचान रही है। साथियों पिछले दिनों इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन का एक वैश्विक समागम था उसमें भारत ने बहुत बड़ी ऊंचाई प्राप्त की। आईएलओ का कहना है कि 90 करोड़ से ज्यादा लोग भारत में अब सोशल सिक्यॉरिटी के दायरे में है। WHO ने ये कहा है कि भारत में आंख की बीमारी ट्रेकोमा फ्री घोषित कर दिया गया है। ये अपने आप में एक अहम भारत के लिए सिद्धि है।

विपक्ष के सांसदों की पीएम मोदी ने की तारीफ

साथियों पहलगाम की क्रूर हत्या अत्याचार नरसंहार पूरी दुनिया चौंक उठी आतंकवादी और आतंकवादियों के आके की तरफ दुनिया का ध्यान केंद्रित हुआ और उस समय दलहित छोड़कर देशहित में हमारे ज्यादातर दलों के प्रतिनिधि ज्यादातर राज्यों के प्रतिनिधि विश्व भ्रमण किया दुनिया के अनेक देशों में गए और एक स्वर से दुनिया के सामने आतंकवादियों का आका पाकिस्तान का बेनकाब करने का एक बहुत सफल अभियान चलाया। वे आज राष्ट्रहित में किए गए इस अहम कार्य के लिए उन सभी सांसदों और दलों की सराहना करना चाहता हूं और उसने देश में एक सकारात्मक वातावरण पैदा किया, विश्व ने भारत की बात को स्वीकार करने की दिशा में अपने मन के द्वार खोले इसके लिए हमारे सांसदगण और राजनीतिक दल सराहना के पात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *