धर्मशाला में प्रभसिमरन ने की ‘रन वर्षा’, लखनऊ को हराकर पंजाब पहुंची प्‍लेऑफ के करीब

पंजाब किंग्‍स के सलामी बल्‍लेबाज प्रभसिमरन सिंह की आतिशी पारी ने धर्मशाला के ठंडे मौसम में गर्माहट ला दी। हालांकि, वह आईपीएल‍ करियर के दूसरे शतक से चूक गए। प्रभसिमरन ने 48 गेंदों पर सात छक्कों और छह चौकों के साथ 91 रन कूटे। सिंह की पारी के चलते पंजाब किंग्‍स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 54वें मैच में 236 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 199 रन ही बना सकी। पंजाब ने 37 रन से इस मुकाबले को अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही पंजाब के 15 अंक हो गए हैं और टीम प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

 

उलटा पड़ गया पंत का दांव

एक दिन पहले हुई वर्षा और आसमान में बादलों को देखते हुए लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का मानना था कि उन्हें नहीं पता विकेट कैसा व्यवहार करेगी इसलिए उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। लखनऊ की प्‍लेइंग 11 में आकाश सिंह की एंट्री हुई। आकाश ने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य (1) को चलता किया। इसके बाद प्रभसिमरन और जोश इंग्लिस (30) ने छक्कों की वर्षा कर दी। इंग्लिस ने दूसरे ओवर में ही मयंक यादव को लगातार तीन छक्के जड़े तो चौथे ओवर में प्रभसिमरन ने दो छक्के व एक चौका जड़ा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को खराब शुरुआत से उबारा।

शतक से चूके प्रभसिमरन

प्रभसिमरन ने 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और लगातार तीसरे मैच में पचासा जड़ा। यह उनके आईपीएल करियर का आठवां अर्धशतक है। वह पंजाब के लगातार तीन पारियों में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे आरंभिक बल्लेबाज बन गए। इससे पहले क्रिस गेल और केएल राहुल ही ऐसा कर सके थे। प्रभसिमरन यही नहीं रुके और उन्होंने आतिशबाजी जारी रखी और कप्तान श्रेयस के साथ 78 रन की साझेदारी कर डाली। प्रभसिमरन ने आवेश खान के एक ओवर में दो छक्के व दो चौके जड़े और शतक की ओर बढ़ रहे थे, तभी दिग्वेश की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में वह निकोलस पूरन को कैच दे बैठे।

जब प्रभसिमरन आउट हुए तब वह शतक से केवल नौ रन दूर थे। 91 रन बनाने के लिए प्रभसिमरन ने 48 गेंदों का सामना किया। अपनी पारी में उन्होंने चौके से ज्यादा छक्के मारे। उनके बल्ले से सात छक्के व छह चौके जड़े। प्रभसिमरन के अलावा पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान कप्तान श्रेयस अय्यर (45) और जोस इंग्लिस (30) ने भी अपने ताबड़तोड़ शॉट्स से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। नेहल वढेरा ने 9 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली। शशांक सिंह 15 गेंदों पर 33 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 5 गेंदों पर 15 रन की नाबाद पारी खेली।

महंगे साबित हुए मयंक और आवेश

लखनऊ के तेज गेंदबाजी आक्रमण के दो सबसे प्रमुख गेंदबाज मयंक यादव और आवेश खान इस मुकाबले में बेहद ही महंगे साबित हुए। मयंक ने जहां अपने चार ओवर में 60 रन लुटाए तो आवेश ने 57 रन खर्चे। इन दोनों को ही कोई भी विकेट नहीं मिल सका। आकाश महाराज सिंह और दिग्वेश राठी के खाते में 2-2 विकेट आए।

फिफ्टी पूरी नहीं कर पाए समद

रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे डेविड मिलर (11) का बल्‍ला भी नहीं चला। अब्‍दुल समद ने लोअर ऑर्डर में तेजी से रन बनाए, लेकिन वह मार्को यानसेन के हाथों कॉट एंड बोल्‍ड हो गए। समद ने 25 गेंदों का सामना किया और 45 रन बनाए। पंजाब की आखिरी उम्‍मदी आयुष बदोनी (74) को युजवेंद्र चहल ने अर्शदीप‍ सिंह के हाथों कैच आउट कराया। आवेश खान 19 और प्रिंस यादव 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने किफायती गेंदबाजी की। उन्‍होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए। युजवेंद्र चहल और विजयकुमार महंगे साबित हुए। चहल ने 4 ओवर में 50 तो विजयकुमार ने 3 ओवर में 49 रन लुटा दिए। अजमतुल्लाह उमरजई के खाते में 2 और यानसेन-चहल ने 1-1 विकेट झटका।

अर्शदीप सिंह ने बिगाड़ा खेल

237 रन चेज करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को अर्शदीप सिंह ने शुरुआत में ही बैकफुट पर धकेल दिए। 27 के स्‍कोर पर लखनऊ के तीन विकेट गिर चुके थे और सभी अर्शदीप ने चटकाए थे। तीसरे ओवर में अर्शदीप ने 2 सफलताएं प्राप्‍त कीं। सिंह ने पहले मिचेल मार्श () को कैच आउट कराया और फिर उसी ओवर में एडेन मार्कराम (13) को बोल्‍ड किया।

अर्शदीप शानदार लय में दिख रहे थे ऐसे में श्रेयस अय्यर ने उन्‍हें लगाता तीसरा ओवर भी थमा दिया। तेज गेंदबाज भी कप्‍तानों की उम्‍मीदों पर खरे उतरे और उन्‍होंने पारी के 5वें ओवर में निकोलस पूरन को LBW आउट किया। पूरन ने 5 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाए। 4 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए लखनऊ के कप्‍तान ऋषभ पंत के पास आज बड़ी पारी खेलने का मौका था। हालांकि, वह एक बार फिर फेल रहे। जोरदार शॉट खेलने के प्रयास में उनके हाथ से बल्‍ला तक छूठ गया और वह कैच आउट हुए। विकेटकीपर बल्‍लेबाज में 17 गेंदों पर 18 रन की धीमी पारी खेली। 18वें सीजन में पंत सिर्फ 1 फिफ्टी लगा पाए हैं। CSK के खिलाफ उन्‍होंने 63 रन जड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *