पंजाब के इन शहरों में होगी युद्ध के सायरन की मॉक ड्रिल, जानें कौन-कौन से जिलों का नाम है शामिल

कश्मीर में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर लगातार हालात युद्ध की तरफ जाते हुए दिख रहे हैं, जिसमें देश के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 6 मई को देश के सभी राज्यों को मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण अपने-अपने शहरों में देने का आदेश जारी किया है, जिसका रिहर्सल 7 मई को होगा। इसमें पंजाब राज्य के भी कई शहर शामिल हैं, जिसमें वहां के शहरों की भी लिस्ट जारी कर दी गई हैं, जहां मॉक ड्रिल यानी युद्ध के समय वहां के नागरिकों को किस तरह से हमला होने पर अपना बचाव करना है, उसकी तैयारी कराई जाएगी। यह अभ्यास 1971 के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर हो रहा है।

पंजाब के इन शहरों में होगी मॉक ड्रिल

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 6 मई को सभी प्रदेशों के जिलों की लिस्ट को जारी कर दिया जहां पर मॉक ड्रिल की रिहर्सल को कराया जाएगा। इसमें वहां के कुल 17 शहरों को शामिल किया गया है, उसमें अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, बरनाला, भाखड़ा नांगल, हलवारा, कोठकापुर, बटाला, मोहाली, अबोहर, फरिदपुर, रोपड़संगरूर शहर शामिल हैं। यहां पर युद्ध की स्थिति में लोग खुद को किस तरह से सुरक्षित रखें मॉक ड्रिल के दौरान उन्हें उसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। देश के कुल कुल 244 शहरों में मॉक ड्रिल होगी जहां पर युद्ध वाले सायरन बजेंगे।

मॉक ड्रिल दिए जाएंगे प्रशिक्षण

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए मॉक ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन और नागरिकों को किसी भी हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना शामिल है। अन्य उपायों में दुर्घटना की स्थिति में ‘ब्लैकआउट’ के उपाय, महत्वपूर्ण संयंत्रों और प्रतिष्ठानों की रक्षा तथा निकासी योजनाओं को एवं उनका पूर्वाभ्यास करने के प्रावधान शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *