पंजाब में High Alert, चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सेना ने बढ़ाई चौकसी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पंजाब से सटी पाकिस्तान की सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। राज्य की खुफिया एजैंसी पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है और आतंकी गतिविधियों की इनपुट के बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

 

एक ओर सीमा सुरक्षा बल ने अपनी टीमों को सतर्क कर रखा है, वहीं दूसरी और पंजाब पुलिस ने भी सुरक्षा की कमान संभाली हुई है। 24 घंटों के दौरान अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस व अमृतसर देहाती पुलिस लगातार सर्च ऑप्रेशन चला रही है। पाकिस्तान सीमा से सटे गांव चकबाला में खेतों से भारी मात्रा में असल बारूद रिकवर किया गया है, जिसने पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. की नीयत का संकेत दिया है कि वह पंजाब में भी कुछ बड़ा करने का प्रयास कर रहा था, जिसे पंजाब पुलिस में बी.एस.एफ. की सतर्कता से विफल किया गया।

सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है और हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं वाघा सीमा पर बंद गेटों के बीच दोनों देशों के झंडे उतारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *