पंजाब सरकार ने पराली जलाने की समस्या के समाधान के लिए बड़ी पहल की है। इससे न केवल पराली जलाने पर रोक लगेगी, बल्कि किसानों के साथ-साथ उद्योगों को भी लाभ होगा। इसके तहत अब पराली से उद्योगों के लिए ईंधन बनाया जाएगा। इस उद्देश्य के लिए बॉयलर लगाने वाले उद्योगों को करोड़ों रुपए तक की सब्सिडी भी दी जाएगी।
इस संबंध में बात करते हुए कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सौंद ने कहा कि पंजाब सरकार का यह कदम न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दिशा में है, बल्कि इससे राज्य के उद्योग और किसानों दोनों को जबरदस्त आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पर्यावरण बचेगा बल्कि किसानों की आय भी बढ़ेगी। इसके साथ ही, पराली आधारित बॉयलर लगाने के लिए उद्योगों को भारी सब्सिडी भी दी जाएगी।
राज्य सरकार द्वारा नई कैपिटल सब्सिडी योजना लागू की गई है। इसके तहत प्रत्येक 8 TPH बॉयलर लगाने पर 1 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। इससे पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण पर रोक लगेगी। सरकार ने तेल, कोयला और अन्य बायोमास पर चलने वाले उद्योगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठाएं। पंजाब में पहली बार पराली का उपयोग करने वाले उद्योगों को 5 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।