पंजाब। पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इन सभी को पंजाब लाया गया है और जल्द ही अजनाला जिला अदालत में पेश किया जाएगा। यह मामला अजनाला पुलिस स्टेशन पर हुए हमले से जुड़ा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज इन्हें अजनाला कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। अदालत के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जबकि इन सातों सहयोगियों के परिवार के सदस्य भी अदालत परिसर के बाहर मौजूद हैं।
पंजाब पुलिस की विशेष टीमें अमृतपाल के सात साथियों को दो समूहों में डिब्रूगढ़ से दिल्ली लेकर आईं। देर शाम वे दिल्ली पहुंचे, जिसके बाद रात में उन्हें अमृतसर भेज दिया गया। आज इन सभी को अजनाला अदालत में पेश कर, फरवरी 2023 में पुलिस स्टेशन पर हुए हमले के मामले में रिमांड पर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने इन सभी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) जारी रखने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद 6 दिन पहले पंजाब पुलिस अमृतपाल के साथियों भगवंत सिंह उर्फ ’प्रधानमंत्री’ बाजेके, दलजीत सिंह कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह, जीत सिंह, हरजीत सिंह और लवप्रीत सिंह तूफान को लेने असम के डिब्रूगढ़ पहुंची थी।