पलवल में लांस नायक दिनेश शर्मा के घर पहुंचे सीएम:परिवार को 4 करोड़ देने का ऐलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पलवल के नंगला मोहम्मदपुर गांव में शहीद लांस नायक दिनेश शर्मा के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद दिनेश शर्मा ने भारत माता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। सरकार की योजनाओं के तहत परिवार को 4 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस राशि से गांव में शहीद के नाम पर पार्क और अन्य विकास कार्य किए जाएंगे।

नरेंद्र मोदी के कथन को दोहराया

सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन को दोहराया कि यह समय युद्ध का नहीं है, लेकिन भारत आतंकवाद को पनपने नहीं देगा। उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कूटनीतिक फैसले लिए हैं। पाकिस्तान के साथ पूर्व समझौतों को रद्द किया गया है। सिंधु जल समझौता भी समाप्त किया गया। पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया।

सेना को दी गई खुली छूट के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है।

 

तिरंगा शौर्य यात्रा में शामिल होने की अपील

सीएम ने कहा कि सेना के शौर्य को लेकर निकाली जा रही तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में सभी राजनीतिक दलों को शामिल होना चाहिए। गांव में पार्क बनाया जाएगा, जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर शहीद दिनेश कुमार रखा जाएगा। इतना ही नहीं गांव का नाम भी शहीद के नाम पर रखने पर विचार चल रहा है। उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, होडल के विधायक हरेंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक व पार्टी के नेता मौजूद रहे।

गौरतलब है कि लांस नायक दिनेश शर्मा जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित नियंत्रण रेखा पर तैनात थे। पाकिस्तानी सेना के सीज फायर उल्लंघन में हुई गोलाबारी में दिनेश शर्मा शहीद हो गए थे।

 

महिलाओं को देख सीएम ने रुकवाई गाड़ी

शहीद दिनेश शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए जाते समय लुलवाड़ी गांव में लोगों को देख सीएम ने गाड़ी रोकी, तो उन्होंने सीएम से बिजली ना आने की शिकायत की। जिस पर सीएम ने कहा कि 24 घंटे बिजली वाले नियमों को पूरा करो तो बिजली पूरी मिलेगी। इसके बाद वापस आते समय लुलवाड़ी गांव में महिलाओं को देखकर एक बार फिर सीएम ने गाड़ी रुकवा ली।

गाड़ी से नीचे उतर कर गांव की महिला से जब सीएम ने हालचाल पूछा तो महिलाओं ने गांव में प्राइमरी स्कूल को आठवीं तक करने, गांव में एससी धर्मशाला बनवाने व जोहड़ की सफाई करने की मांग रखी। जिस पर सीएम ने तुरंत डीसी को उनकी मांगों को पूरा करने के निर्देश दिए।

 

ठेकेदार ने की मजदूरी न मिलने की शिकायत

रसूलपुर गांव के ठेकेदार सुक्कन गांव में 20-25 लोगों के साथ खड़े हुए सीएम की इंतजार कर रहे थे। सीएम ने उन्हें देखकर अपनी गाड़ी रुकवा ली, तो सुक्कन ठेकेदार ने सीएम से कहा उसने छज्जू नगर गांव में चौपाल व अन्य कार्य किए थे, लेकिन आज तक उसके 18 लाख रुपए नहीं मिले। जिसकी शिकायत उसने एसपी व डीसी से की हुई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। जिस पर सीएम ने डीसी से कहा कि जो उसके पैसे है, उन्हें दिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *