बर्मिंघम में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? जीत दर्ज करते ही शुभमन गिल एंड कंपनी रच देगी इतिहास

India Record at Edgbaston, Birmingham: शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले नें 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की कोशिश अब बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करके, सीरीज में वापसी करने पर होगी. हालांकि, टीम इंडिया के लिए यह इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलेंगे या नहीं, यह तय नहीं है. इसके अलावा इस मैदान पर भारत एक बार भी टेस्ट में इंग्लैंड को नहीं हरा पाई है.

 

एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड

 

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच 8 टेस्ट हुए हैं और टीम इंडिया यहां पर एक बार भी जीत नहीं दर्ज कर पाई है. साल 1986 को छोड़ दें तो भारत को हर बार इस मैदान पर हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें तीन हार पारी के अंतर से आई है.

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के मैदान पर सबसे पहला टेस्ट 1967 में खेला गया था, जिसमें भारत को 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके कुछ सालों बाद 1974 में टीम इंडिया पारी और 78 रनों के बड़े  अंतर से हारी थी. 1979 में भारत को एक बार फिर फारी और 83 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 1986 में हालांकि भारतीय टीम इस मैदान पर टेस्ट ड्रा करने में सफल रही थी.

गिल एंड कंपनी की नजरें इतिहास रचने पर

अगर शुभमन गिल की अगुवाई में युवा ब्रिग्रेड सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत जाती है तो ऐसा पहली बार होगा, जब भारतीय टीम  इंडिया को इस मैदान पर हराने में सफल होगी. बता दें, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका, तीन ऐसी टीमें हैं जो इस मैदान पर नहीं जीत पाई हैं.

ऐसा है इंग्लैंड का रिकॉर्ड

बात अगर इंग्लैंड की करें तो उसने इस मैदान पर 56 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने 30 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 11 मैचों  में उसे हार का सामना करना पड़ा है और 15 मुकाबले ड्रा पर समाप्त हुए हैं. इस मैदान पर इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 53.57 का है.

किसने बनाए हैं सबसे अधिक रन

इस मैदान पर कोई भी बल्लेबाज एक हजार रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है. एजबेस्टन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट हैं. जो रूट ने 9 मैचों की 16 पारियों में 70.76 की औसत से 920 रन बनाए हैं. वहीं बात अगर विदेशी बल्लेबाजों की करें तो इस लिस्ट में टॉप पर पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ हैं, जिन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में 174.33 की औसत से 523 रन बनाए हैं. इसके बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर जावेद मियांदाद हैं. जावेद मियांदाद ने 4 मैचों की 7 पारियों में 54.33 की औसत से 326 रन बनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *