बेअदबी कानून बनाने लिए 1 महीने में देने होंगे सुझाव:पंजाब विधानसभा ने वॉट्सऐप नंबर-ईमेल जारी किए

पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करने पर कानून बनाने के लिए लोगों से एक महीने तक सुझाव लिए जाएंगे। 31 अगस्त तक सुझाव लेने की आखिरी तारीख पंजाब विधानसभा ने तय की है। इस दौरान आने वाले सुझावों पर सिलेक्ट कमेटी विचार करेगी।

वहीं, लोग अपने हलके विधायक, ईमेल, वॉट्सऐप और डाक समेत 4 तरीकों से अपने विचार कमेटी तक पहुंचा सकेंगे। सिलेक्ट कमेटी की अब तक दो मीटिंग हो चुकी हैं। कमेटी को विधानसभा की तरफ से 6 महीने में कानूनों का पूरा ड्राफ्ट करने का समय दिया गया है, ताकि धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के लिए सख्त कानून बने और जो कोई कानून को तोड़े उसे सख्त सजा मिले।

4 भाषाओं में लोग दे पाएंगे सुझाव

विधानसभा की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि लोग अपने सुझाव पंजाबी, हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में कमेटी को भेज सकेंगे। इसके साथ ही कमेटी को जनता, धार्मिक स्थानों, गैर सरकारी संगठनों, माहिरों, बुद्धिजीवियों और सिविल सोसाइटी के लोगों से सुझाव लेने को कहा गया है, ताकि इस विषय पर सख्त कानून का निर्माण किया जा सके। वहीं, कमेटी हर हफ्ते मंगलवार को मीटिंग करेगी। इसमें इस मामले में चल रही सारी प्रगति पर स्ट्रेटजी बनेगी।

 

इन तरीकों से सुझाव भेजने होंगे।

विधायक से संपर्क: अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक को सुझाव दिए जा सकते हैं।

वॉट्सऐप: 80544 95560

ईमेल: secy-vs-punjab@nic.in या pvs.legislation@gmail.com

फोन: अधिक जानकारी के लिए पंजाब विधानसभा के कार्यालय के नंबर 0172-2740786 पर संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *