बर्मिंघम टेस्ट का दूसरा दिन भी भारतीय टीम के नाम रहा। गुरुवार को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 587 रन बनाए। इतना ही नहीं, दिन का खेल समाप्त होते-होते इंग्लैंड के 3 बैटर्स को पवेलियन भेज दिया। स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 77/3 रहा। फिलहाल, टीम 510 रन से पिछड़ रही है। जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन पर नाबाद लौटे। बेन डकेट और ओली पोप शून्य पर आउट हुए। जैक क्रॉली 19 रन बनाकर आउट हुए।
एजबेस्टन स्टेडियम में चल रहे मैच में भारत ने 310/5 के स्कोर से दिन की शुरुआत की। कप्तान शुभमन गिल 269 रन की रिकॉर्ड पारी खेली। वे टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बने। उन्होंने विराट कोहली (नाबाद 254 रन) को पीछे छोड़ा। यशस्वी जायसवाल 87 और रवींद्र जडेजा 89 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर ने 42 रनों का योगदान दिया।
इंग्लैंड से शोएब बशीर ने 3 विकेट चटकाए। क्रिस वोक्स और जोश टंग को 2-2 विकेट मिले। ब्रायडन कार्स, जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट मिले। मैच का स्कोरकार्ड
गिल की पारी से बने 2 रिकॉर्ड…
- गिल सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बने हैं। गिल ने विराट कोहली के 254 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। कोहली ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में नाबाद 254 रन की पारी खेली थी।
- गिल इंग्लैंड में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बने हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर के 221 रन का रिकॉर्ड तोड़ा है। जो गावस्कर ने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में बनाया था।
सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का तांता लग गया. दिग्गज खिलाड़ियों ने गिल के कमिटमेंट, उनकी कप्तानी और जिम्मेदारी उठाने की काबिलियत की तारीफ की.
जब वो बल्लेबाजी करने आए तो टीम का स्कोर दो विकेट पर 95 रन था. गिल ने यहां से पारी को संभाला और 387 गेंदों में 269 रन बनाए. इस पारी में 30 चौके और तीन छक्के शामिल थे. गिल के दोहरा शतक पूरा होने के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने लिखा,
नंबर चार की प्रतिष्ठित जगह अब पक्की हो गई है.
https://x.com/IrfanPathan/status/1940782806634008863
शुभमन गिल की ये पारी देखकर उनके मेंटॉर रहे युवराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,