मलेरकोटला में CM भगवंत मान ने किया तहसील कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन

पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने मलेरकोटला दौरे के दौरान अहमदगढ़ और अमरगढ़ में आधुनिक सुविधाओं से लैस नए तहसील कॉम्प्लेक्स (New Tehsil Complex) का उद्घाटन किया। इन कॉम्प्लेक्स का उद्देश्य स्थानीय लोगों के लिए प्रशासनिक सेवाओं को अधिक सुलभ और सुगम बनाना है। सीएम मान ने इन सुविधाओं का निरीक्षण किया और लोगों से इसका अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।

 

10 लाख तक का मुफ्त इलाज

सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) ने पूरे राज्य में आधुनिक तहसील कॉम्प्लेक्स के मॉडल पर काम किया है। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर देते हुए कहा, ‘हमारी सरकार ने 10 लाख रुपये तक का मुफ्त जीवन बीमा स्कीम शुरू की है। इसके तहत मरीज को अच्छे अस्पतालों में न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ इलाज मिलेगा। बस आधार और वोटर कार्ड लेकर अस्पताल जाएं, इलाज करवाएं और बिल का हिसाब सरकार करेगी।’

 

बच्चों से भीख मंगवाना राष्ट्रीय त्रासदी

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बच्चों से भीख मंगवाने की समस्या को देश की त्रासदी करार दिया। उन्होंने कहा, ‘कई बच्चों को बहला-फुसलाकर उनसे भीख मंगवाई जाती है, कुछ को तो विकलांग तक बना दिया जाता है ताकि लोग तरस खाकर पैसे दें। हमारी सरकार इस पर युद्ध स्तर पर काम कर रही है। कई बच्चों को रेस्क्यू कर उनके माता-पिता को सौंपा गया है। जिनके माता-पिता नहीं मिले, उन्हें आंगनवाड़ी और स्कूलों में भर्ती करवाया गया है। यह मुहिम पूरे पंजाब में चल रही है।’

पंजाब पुलिस की गैंगस्टरों और तस्करों पर सख्ती

सीएम मान ने पंजाब में बढ़ते अपराध पर कहा, ‘कुछ लोग पंजाब की तरक्की नहीं देखना चाहते। पंजाब पुलिस गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई कर रही है। रोजाना भारी मात्रा में नशा पकड़ा जा रहा है और गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य पंजाब को जल्द नशा मुक्त करना है।’

 

इंडस्ट्री पॉलिसी से बढ़ेगा विकास

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पंजाब सरकार की इंडस्ट्री पॉलिसी पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नई नीतियों के जरिए उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे राज्य में रोजगार और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। तहसील कॉम्प्लेक्स जैसे कदम प्रशासनिक सेवाओं को जनता के और करीब लाने का हिस्सा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *