मुख्यमंत्री रेखा के स्वागत के लिए फूल-माला लिए खड़े थे लोग, CM ने माफी मांग इस वजह से कर दिया इनकार

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कुछ विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए शालीमार विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं, जहां उन्होंने एक बड़ी मिसाल पेश की और उनका स्वागत करने के लिए वहां फूल-माला लेकर खड़े लोगों से उसे लेने से इनकार कर दिया। इसकी वजह बताते हुए सीएम ने कहा कि हाल ही में पहलगाम में बेहद दर्दनाक आतंकवादी हमला हुआ है, जिसकी वजह से पूरा देश दुखी है, ऐसे में दुख की इस घड़ी में मैं इन फूलों को स्वीकार नहीं कर सकती। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि फूल माला और स्वागत की औपचारिकता में पड़े बिना भी विकास कार्य शुरू हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं कि वे मेरा इंतजार किए बिना सीधे काम शुरू कर दिया करें।

 

लोगों से अपना स्वागत ना करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले से मेरा मन अत्यंत आहत है। इस दुःखद घटना ने मुझे भीतर तक झकझोर दिया है। ऐसे समय में मेरा मन नहीं करता कि मैं किसी समारोह में फूल-माला पहनूं। इसलिए उद्घाटन की औपचारिकता को छोड़, सीधे विकास कार्य शुरू किए। दिल्ली का विकास नहीं रुकेगा। जनसेवा और प्रदेश की प्रगति ही उन शहीदों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हम आतंक के विरुद्ध डटकर खड़े हैं और अपने लोगों के लिए एक सुरक्षित, समृद्ध भविष्य गढ़ने की दिशा में निरंतर अग्रसर रहेंगे।’

वहीं इस पोस्ट के साथ गुप्ता ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वह कहती दिख रही हैं, ‘मैं आपसे क्षमाप्रार्थी हूं कि आप माला और बुके लेकर मेरा स्वागत करने के लिए खड़े थे, परन्तु देश में इस समय दुख की लहर है। पूरा देश दुखी है, पहलगांव में आतंकी हमला हुआ, इसलिए पिछले दो-तीन दिन से हमने वैसे अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर रखे थे, परन्तु अब कार्यक्रम शुरू किया है, पर अभी ये स्वागत और ये माला का मन कतई नहीं है। इसलिए आज के कार्यक्रम में भी ये उद्घाटन नहीं करेंगे हम, सीधे काम शुरू करेंगे। काम आपका नहीं रुकेगा। मैंने अधिकारियों को वैसे भी बोल दिया है, कि इस इंतजार में मत रहना, जैसे ही जो-जो काम सेंक्शन होता जाए, तुरंत प्रभाव में उसे शुरू करवाओ। ये मत सोचो कि मुख्यमंत्री जी आएंगी और वे ही करेंगी। बिल्कुल मुझे जरूरत नहीं है। मेरे लिए यही सारे लोग हैं जो स्वागत करेंगे, जो उद्घाटन करेंगे और इन्हीं के जिम्मे है सब।’

 

बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को शालीमार बाग विधानसभा के G & JU ब्लॉक पीतमपुरा, CA ब्लॉक शालीमार बाग सेवा बस्ती और U & V ब्लॉक (गेट नंबर 7) तक के क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने और ज़मीनी हालात की समीक्षा करने पहुंचीं थीं। इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान वहां G & JU ब्लॉक, सेवा बस्ती और U & V ब्लॉक में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान शालीमार बाग के सभी ब्लॉकों में पानी की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए वहां पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया। साथ ही सेवा बस्ती क्षेत्र में झुग्गीवासियों के लिए नाली, शौचालय, खड़ंजा और विशेष रूप से स्नानघर की सुविधा के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। साथ ही नाले की सफाई का कार्य भी प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। सीएम ने बताया कि U & V ब्लॉक में सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया है, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएं ताकि जनता को जल्द लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *