‘मेरा एडमिशन करा दीजिए’, 5 साल की बच्ची ने सीएम योगी से लगाई गुहार, कुछ घंटों में हो गया दाखिला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बेहद अलग रूप देखने को मिला, जहां वो एक पांच साल की बच्ची से बच्चों की तरह बातें करते हुए दिखाई दिए. ये बच्ची अपने माता-पिता के साथ लखनऊ में जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंची थी, जहां उसने सीएम योगी को चिट्ठी देकर कहा कि वो उसका स्कूल में एडमिशन करवा दें.

बच्ची को देखकर मुख्यमंत्री ने उससे बड़े प्यार से पूछा कि आप किस क्लास में एडमिशन चाहती हो. बच्ची ने सुबह मुख्यमंत्री से गुहार लगाई और शाम होते-होते मुरादाबाद के बड़े स्कूल में उसका एडमिशन भी हो गया.

 

मुरादाबाद में रहने वाले अमित कुमार शिक्षा के अधिकार कानून (RTE) के अंतर्गत बेटी वाची के एडमिशन को लेकर तीन महीने से परेशान थे लेकिन, उसका एडमिशन नहीं हो पा रहा था. इसके बाद वो वाची को लेकर लखनऊ में ‘जनता दर्शन’ में पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम योगी से गुहार लगाई तो तीन घंटे में ही उनकी बेटी का एडमिशन मुरादाबाद के सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में हो गया. जो स्कूल उन्हें महीनों से चक्कर लगवा रहा था.

 

बच्ची ने सीएम योगी से लगाई थी गुहार

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कुछ ही घंटों में वो काम हो गया. उनके पास जब बेसिक शिक्षा अधिकारी का फोन आया तो खुशी से उनके आंसू छलक पड़े. दरअसल, वाची मुरादाबाद के सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में नर्सरी में एडमिशन कराने की गुहार लगाने पिता अमित कुमार, मां प्राची व छोटी बहन आची के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं.

वाची ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और कहा कि मेरा एडमिशन इस स्कूल में करा दें, इस पर सीएम योगी ने मजाक में पूछा क्या आप स्कूल नहीं जाना चाहतीं, तो बच्ची ने कहा नहीं मैं स्कूल जाना चाहती हूं, तो सीएम योगी ने कहा कि वो किस क्लास में एडमिशन चाहती है, तो बच्ची ने कहा मुझे नहीं पता. इसके बाद सीएम योगी मुस्कुराने लगे और उन्होंने तत्काल अधिकारी को एडमिशन के निर्देश दे दिए.

 

सीएम योगी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वाची के पिता अमित कुमार मुरादाबाद में रैपिडो चलाते हैं. परिवार में पत्नी प्राची व दो बेटियां वाची व आची हैं. वाची 11 जून को पांच वर्ष की हुई हैं, जबकि छोटी बेटी आची अभी तीन वर्ष की हैं. अमित ने बताया कि तीन महीने से एडमिशन के लिए परेशान थे, लेकिन सीएम से मिलते ही तत्काल समस्या का समाधान हो गया.

अमित व प्राची ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं. अभिभावक स्वरूप उनके इस व्यवहार का मैं कायल हूं.

अमित ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारी फरियाद तत्काल सुनकर उसे पूरा कराकर ये साबित कर दिया कि वो पूरे यूपी के अभिभावक हैं. उनके शासन में बेटियां सर्वदा सम्मान से सिर उठाकर बढ़ती रहेंगी. आज मुख्यमंत्री के यहां से आदेश आते ही उनकी बेटी का एडमिशन हो गया.

 

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षा के अधिकार कानून (RTE) के अंतर्गत लाटरी में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में लगभग 8-9 बच्चों का चयन हुआ था लेकिन, अभी तक उन्होंने 2 या 3 ही बच्चों के एडमिशन लिए हैं बाकि बच्चों का एडमिशन क्यों नहीं हुआ इसकी भी जाँच की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *