Punjab के पादरी बाजिंदर सिंह पर केस, युवक ने बहन को चर्च आने से रोका तो उसे पीटा था, वायरल हुआ था CCTV

चमत्कार के जरिए बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले जालंधर के पादरी बजिंदर सिंह की जिस महिला और युवक से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था, उनकी पहचान हो गई है। वे मोहाली की रहने वाले हैं और पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ काम करते थे। सभी पर चोरी के आरोप लगाकर मारपीट की गई थी। हालांकि इसे लेकर उक्त लड़की का कोई बयान सामने नहीं आया है।

 

सूत्रों के अनुसार जिस युवक से मारपीट हुई, उसने अपनी बहन को पादरी बजिंदर की चर्च में आने से रोका था। जिसके चलते उसे भी पीटा गया था। वहीं, दूसरी ओर पादरी के खिलाफ कपूरथला की जिस महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। कोर्ट में बयान दर्ज हो गए हैं

मिली जानकारी के अनुसार पादरी बजिंदर सिंह का उक्त वीडियो रविवार को तेजी से वायरल होने लगा था। जिसमें इस VIDEO में बजिंदर सिंह एक महिला को थप्पड़ मारता दिख रहा था। इससे पहले उसने बच्चे के साथ बैठी इस महिला के मुंह पर कॉपी भी फेंक कर मारी थी। यह VIDEO 14 फरवरी का है। घटना बजिंदर सिंह के चंडीगढ़ ऑफिस में हुई थी। हालांकि इसे लेकर चर्च द्वारा कोई बयान या प्रतिक्रिया नहीं जारी की गई है।

महिला ने गलत हरकत के आरोप लगाए थे

बजिंदर सिंह पर महिला से यौन उत्पीड़न का मामला चल रहा है। महिला ने पुलिस से कहा था कि ताजपुर गांव में ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विस्डम’ के पादरी बजिंदर सिंह ने जालंधर में उसके साथ गलत हरकतें कीं।

बजिंदर सिंह ने उसका फोन नंबर लेकर अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। उसे चर्च में अकेले केबिन में बिठाना शुरू कर दिया। वहां वह उसके साथ गलत व्यवहार करता था। कपूरथला पुलिस ने मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित कर दी थी। इस केस की जांच SIT कर रही है। इसी मामले में युवती के बयान दर्ज में दर्ज करवाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *