यूक्रेन की राजधानी कीव से एक बड़ी खबर सामने आई। कीव में स्थित भारतीय दवाई कंपनी का एक गोदाम जलकर खाक हो गया है। यूक्रेन का दावा है कि यह हमला किसी और ने नहीं बल्कि रूस ने किया है। रूस ने जानबूझकर भारतीय दवाई कंपनी ‘कुसुम’ के गोदाम को निशाना बनाया, जिससे पूरा गोदाम आग की भेंट चढ़ गया।
यूक्रेनी दूतावास ने शेयर की तस्वीर
यूक्रेन के दूतावास ने खुद इस हमले की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। यूक्रेनी दूतावास ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आज एक रूसी मिसाइल ने भारतीय दवाई कंपनी कुसुम पर हमला कर दिया। भारत के साथ बेहतर रिश्तों का दावा करने वाला रूस भारतीय कंपनियों को ही निशाना बना रहा है। इस हमले में वो सारी दवाईयां जल गईं, जिनसे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का इलाज होने वाला था।
कुसुम कंपनी
बता दें कि कुसुम कंपनी की गिनती यूक्रेन की सबसे बड़ी दवाई कंपनियों में होती है। इसके मालिक भारतीय बिजनेसमैन राजीव गुप्ता हैं। युद्ध के समय में भी कुसुम कंपनी की जरूरी दवाईयां पूरे यूक्रेन में आसानी से मिल जाती हैं। कुछ रिपोर्ट की मानें तो यूक्रेन में स्थित कुसुम कंपनी के गोदाम पर किसी मिसाइल ने नहीं बल्कि एक ड्रोन ने हमला किया है।
गोदाम में आग का वीडियो वायरल
कीव में स्थित कुसुम कंपनी के गोदाम में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गोदाम से आग की लपटें उठ रही हैं। हर तरफ धुआं नजर आ रहा है। पूरा गोदाम जलकर राख हो चुका है।
ब्रिटेन ने की आलोचना
यूक्रेन में ब्रिटेन के राजदूत मार्टिन हैरिस ने भी रूस के इस कथित हमले की आलोचना की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हमले की तस्वीर साझा करते हुए मार्टिन ने कहा कि आज सुबह रूसी ड्रोन्स ने कीव में स्थित एक दवाई कंपनी के गोदाम पर हमला कर दिया। इस गोदाम में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए दवाईयां मौजूद थीं। यह रूस का यूक्रेन के लोगों के प्रति आतंकी रवैया है।
रूस ने यूक्रेन पर लगाया आरोप
हालांकि रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन ने हमारी ऊर्जा अवसंरचना पर 5 बार हमला किया था। बता दें कि पिछले महीने रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे के ऊर्जा संयंत्रों पर हमला न करने पर सहमति दर्ज कराई थी। हालांकि दोनों इस समझौते का उल्लंघन करते हुए एक-दूसरे पर दोषी ठहरा देते हैं। वहीं, भारत ने दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने की अपील की है।