सीएम सुक्खू बोले- नेशनल हेराल्ड हमारा अखबार, हम इसे भरपूर विज्ञापन देते रहेंगे

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड कोई केस (National Herald Case) नहीं है, देश की जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटाने की सोची-समझी साजिश है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व महंगाई से ध्यान हटाने के लिए गांधी परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर पहुंच गई है, जिसके विरुद्ध राहुल गांधी मजबूती के साथ आवाज उठा रहे हैं।

ईडी पर लगाया गंभीर आरोप

इसी आवाज को दबाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का प्रयोग किया जा रहा है। ईडी पर कोई कानून दलील नहीं चलती। जहां मर्जी आकर दबिश दे दी जाती है। 10 से 12 साल बीतने के बाद चार्जशीट दाखिल होती है।

मुख्यमंत्री नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध ईडी द्वारा आरोप पत्र दायर करने के विरोध में शिमला स्थित ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस पके प्रदर्शन में संबोधित कर रहे थे।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ पूरा देश: CM सुक्खू

सुक्खू ने कहा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ पूरा देश और कांग्रेस पार्टी खड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ जो नेता समझौता कर लेते हैं वह दूध के धुले हो जाते हैं, लेकिन जो समझौता नहीं करते उनके विरुद्ध ईडी को हथियार बनाया जाता है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में किए प्रदर्शन में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विधायक संजय अवस्थी, हरदीप बावा, मोहन लाल ब्राक्टा, नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल उपस्थित रहे।

नेशनल हेराल्ड हमारी अपनी अखबार, खूब विज्ञापन देते रहेंगे

एक सवाल के जवाब में सुक्खू ने कहा, नेशनल हेराल्ड हमारी अपनी अखबार है। हम इसमें खूब विज्ञापन देते रहेंगे। यह कांग्रेस की ही अखबार है और उसमें किसी भी तरह का पैसे का हेरफेर नहीं हुआ। 11 साल तक तो यह बात सामने नहीं आई।

गांधी परिवार पर साजिश के तहत हो रही कार्रवाई: प्रतिभा

प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, गांधी परिवार पर केंद्र सरकार सोची-समझी साजिश के तहत कार्रवाई कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और आगे भी लड़ेगी।

शीर्ष नेताओं पर लगाए सभी आरोप बेबुनियाद : राठौर

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वे बेबुनियाद और झूठे हैं। 11 साल बाद ये आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, जिन घोटालों की जांच होनी चाहिए थी वह आज तक नहीं हुई।

सत्य परेशान हो सकता है हार नहीं सकता: मुकेश

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की ओर से चार्जशीट दाखिल करने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है, इसलिए बार-बार गांधी परिवार पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न्याय का संकल्प लिया है और केंद्र सरकार की तानाशाही के विरुद्ध आवाज बुलंद की जा रही है।

बार-बार एक ही मामले में अनेक वर्षों से पूछताछ की जा रही है व चार्जशीट की जा रही है। जांच एजेंसी को तोते की तरह प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार व कांग्रेस पार्टी किसी जांच से नहीं डरती है। जब जांच एजेंसी को हर दस्तावेज दिया गया है, हर प्रश्न का जवाब दिया गया है तो बार-बार एक ही मामले में अलग-अलग ढंग से षड्यंत्र रचा जा रहा है, ताकि किसी ढंग से कांग्रेस की आवाज को दबाया जा सके।

मुकेश ने कहा कि हम चट्टान की तरह अपने नेतृत्व के साथ खड़े हैं और अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध आवाज को बुलंद किया जाएगा। सत्य परेशान हो सकता है पर हार नहीं सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *