पंजाब से पानी विवाद को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के साथ कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, जजपा नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, इनेलो के अध्यक्ष रामपाल माजरा भी मौजूद रहे. इनके अलावा कैबिनेट मंत्री अनिल विज, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी भी बैठक में मौजूद दिखी. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, आम आदमी पार्टी से सुशील गुप्ता भी इस बैठक का हिस्सा थे. साथ ही विधायक आदित्य देवीलाल, पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा, बीएसपी से कृष्ण जमालपुर,सीपीआई(एम) से ओमप्रकाश भी बैठक में दिखे.
हरियाणा सीएम ने की प्रेस कांफ्रेंस :
सभी के साथ सर्वदलीय बैठक करने के बाद सीएम नायब सैनी ने प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि हमने पानी के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की और सभी दलों ने एकजुटता दिखाई है. चाहे एसवाईएल हो या पीने के पानी का मुद्दा हो. सभी दल एकजुटता से कम करेंगे. संघीय ढांचे में सभी विश्वास रखते हैं. हमारे दिल में दर्द और आवाज में विनम्रता है.
“असंवैधानिक काम कर रहे भगवंत मान” :
सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे बोलते हुए कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान असंवैधानिक काम कर रहे हैं. ये पानी पूरे देश का है. आजादी के बाद भारत पाकिस्तान में पानी का बंटवारा हुआ और राज्यों में भी पानी का बंटवारा किया गया. पंजाब समस्या को बड़ा करके दिखा रहा है. हरियाणा को लगातार पिछले दस साल में जब बांध का जलस्तर कम रहा, तब भी पानी मिला है. जबकि उसके मुकाबले इस बार जलस्तर ज्यादा है. राज्यों की मांग हर पंद्रह दिन में कम या ज्यादा होती रहती है, जिसे बीबीएमबी की टेक्निकल कमेटी देखती है.
“भगवंत मान ने लोगों को भ्रमित किया” :
उन्होंने आगे कहा कि भगवंत मान ने उनके पत्र का जवाब नहीं दिया और वीडियो जारी कर लोगों को भ्रमित किया. हम पर जबरदस्ती का आरोप लगाया, जबकि बीबीएमबी की बैठक में हमें पानी देने की बात कही. उन्होंने कहा कि सीएम मान हमारे रिश्तेदार हैं, मान साहब हमारे घर आयेंगे तो हम चाय भी पिलाएंगे, पानी भी. पानी पंजाब का नहीं है. हिमाचल के पहाड़ों से आता है. ये किसी एक का नहीं है.
“बीबीएमबी किसी से भेदभाव नहीं करता” :
नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीबीएमबी किसी के साथ भेदभाव नहीं करता. वो सभी के हितों का ध्यान रखता है. बीबीएमबी ने 8500 क्यूसेक पानी देने की बात कही थी, जो पंजाब ने पूरा नहीं किया. पंजाब अपने आवंटित हिस्से से ज्यादा पानी इस्तेमाल कर रहा है, जबकि हरियाणा को कम मिला है. उन्होंने कहा कि मान सरकार तथ्यों को तोड़मरोड़कर पेश कर रही है. ये सस्ती राजनीति का हिस्सा है.
“हरियाणा में पानी की कमी” :
नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब ने हरियाणा के पीने के पानी को बंद कर दिया. हरियाणा के कई जिलों में पीने के पानी की कमी हो रही है. ये स्थिति इनकी वजह से पैदा हो रही है. हमने अपने हक से ज्यादा पानी नहीं मांगा. बीबीएमबी ने जो कोटा तय किया है, वहीं मांग कर रहे हैं. इन्होंने संघीय ढांचे पर वार किया है. मान साहब का ये काम देश के लिए गलत मिसाल पेश कर रहा है, ये कदम अनैतिक है.
“दिल्ली की जनता से बदला ले रही AAP” :
नायब सिंह सैनी ने कहा कि जब तक दिल्ली में आप की सरकार थी, तब तक दिक्कत नहीं थी, अब दिल्ली की जनता से बदला लेने के लिए हमारे लोगों को भी प्रताड़ित कर रहे हैं. सीएम मान ने विशेष सत्र बुलाने की बात कही है पीएम से मिलने की बात कही है, इस समस्या का हल बातचीत से ही निकलेगा. एसवाईएल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया है, लेकिन पंजाब इसको नहीं मान रहा है. ये संघीय ढांचे पर वार है. मान साहब अगर नहीं माने तो हरियाणा चुप नहीं रहेगा, अगर वे जिद पर अड़े रहे तो हम संवैधानिक कदम भी उठाएंगे.
“हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे “:
हरियाणा सीएम ने कहा कि हमने प्रस्ताव पारित किया है कि पंजाब सरकार बीबीएमबी के फैसले को बिना शर्त लागू करे, नहीं तो हम सब मिलकर इसके खिलाफ हर स्तर पर मिलकर लड़ाई लड़ेंगे. हमारे सामने सारे विकल्प हैं, हम बीबीएमबी की आज की बैठक का इंतजार करेंगे, पंजाब के विशेष सत्र का भी इंतजार करेंगे, उसके बाद हमें क्या करना है, फिर कदम उठाएंगे.