हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को गुजरात दौरे पर गांधीनगर में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी के शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
CM सैनी ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी के परिजनों से मिलकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर किए पोस्ट में कहा कि, “गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. विजय रूपाणी जी का असामयिक निधन हम सभी को वो पीड़ा देकर गया जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। गुजरात समेत पूरे भारत में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन के वृक्ष को सिंचित करने में उनकी भूमिका सदैव याद रखी जाएगी।
आज गांधीनगर में उनके शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दु:खदायी दुर्घटना में उनका ऐसे चले जाना, हम सभी के लिए अत्यंत पीड़ादायी है।”
गुजरात दौरे पर CM नायब सिंह सैनी ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर कहा कि, “अहमदाबाद में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा परिवार के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी जी का दु:खद निधन अत्यंत कष्टदायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।”