यूपी के कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर अचानक हवा में डगमगाने लगा। पायलट ने हालात को भांपते हुए तुरंत हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई। फिर से टेकऑफ किया।
कुछ मिनट बाद फिर से हैलीकाप्टर ने उडान भरी। वहीं सीएसए परसिर स्थित कुलपति कार्यालय गेट पर प्रवेश को लेकर प्रशासनिक अफसरों और वहां मौजूद सिक्यूरिटी पुलिस वालों से खासी बहस हुई। प्रशासनिक अफसर ने आरोप लगाया गया कि पुलिस अफसरों के वाहनों को प्रवेश दे दिया जा रहा लेकिन प्रशासनिक अफसरों के वाहनों को बाहर रोक दिया जा रहा है।
प्रशासनिक अफसर और सिक्यूरिटी पुलिस के बीच बहस
एक प्रशासनिक अफसर और वाहनों के प्रवेश में लगे सिक्यूरिटी पुलिस के बीच काफी बहस हो गई। नौबत यह आ गई कि प्रशासनिक अफसर ने अपने आलाधिकारी को फोन कर यह बताया कि पुलिस अपने अफसरों के वाहनों को तो प्रवेश दे रही है, लेकिन प्रशासनिक अफसरों के वाहनों को नो एंट्री कर रही। आलम यह था कि नगर आयुक्त, केस्को एमडी, सभी एडीएम की वाहनों को एंट्री नहीं दी गई।
योगी का हेलिकॉप्टर हवा में डगमगाया,
CM YOGI का कानपुर में हेलिकॉप्टर हवा में डगमगा गया। तेज हवा के कारण हेलिकॉप्टर का अचानक डायरेक्शन बदला। पायलट ने हालात को भांपते हुए तुरंत हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई। कानपुर में CM योगी का हेलिकॉप्टर अचानक से डगमगा गया। हवा की वजह से ज्यादा घूम गया। पायलेट ने तुरंत हेलिकॉप्टर को नीचे उतारा। इसके 3 मिनट बाद हेलिकॉप्टर ने दोबारा उड़ान भरी।
अधिकारियों ने जवाब दिया-सर जल्द ही
PM मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे हैं। उनके आने से पहले CM आज शहर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले घाटमपुर के नेवली पावर प्लांट का निर्माण काम देखा। यहां पर अधिकारियों से पूछा-फिनिशिंग कब तक पूरी हो जाएगी? अधिकारियों ने जवाब दिया-सर जल्द ही। दरअसल, मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक 7 किलोमीटर दूरी पर 5 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं।
cm योगी ने मेट्रो में 9 मिनट तक सफर किया
CM योगी ने नयागंज मेट्रो से रावतपुर मेट्रो स्टेशन तक सफर किया। जो करीब 9 मिनट का था। इस दौरान उनके साथ मंत्री, विधायक और विधानसभा अध्यक्ष मौजूद रहे।