CM Sukhu: हिमाचल प्रदेश में बारिश से भारी तबाही हुई है। राज्य में अब तक 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावित परिवारों को 5000 रुपये मासिक किराया देगी। पड़ोसियों के घर व अन्य किसी स्थान पर किराया देकर रहने वाले परिवारों को यह राशि मिलेगी। साथ ही स्थानीय प्रशासन प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री भी मुहैया करवाएगा।
केंद्रीय टीम नुकसान का आंकलन करने आएगी
सीएम सुक्खू बोले आज देश के गृहमंत्री अमित शाह से आपदा के नुकसान पर चर्चा हुई है। केंद्रीय गृहमंत्री ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है, आज केंद्रीय टीम भी नुकसान का आंकलन करने हिमाचल प्रदेश आ रही है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री , तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी , डिप्टी स्पीकर विनय कुमार व अन्य विधायकों के साथ चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी अपने-अपने विभागों की समीक्षा बैठक लेकर नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।
अभी तक 69 मौतें आपदा से हो चुकी हैं
सीएम सुक्खू ने कहा कि बरसात से सड़कों, बिजली और पानी की योजनाओं को भारी नुकसान पहुंचा है। अभी तक 69 मौतें आपदा से हो चुकी हैं, 37 लोग मिसिंग हैं, 100 से अधिक घायल हुए हैं। मौजूदा वक्त में 280 सड़कें बंद हैं, 332 स्थानों पर बिजली सेवा और 784 जल आपूर्ति बाधित हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि एक साथ इतने ज्यादा बादल फटने की घटना चिंताजनक है और इसका अध्ययन किया जा रहा है।
जयराम ठाकुर पर भी किया पलटवार
सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर झूठ बोल रहे हैं। सीएम कहा कि उन्होंने कल ही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से बात की और अधिकारी भी नेता प्रतिपक्ष से बात कर रहे हैं। सीएम सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर को राजनीतिक रोटी नहीं सेंकनी चाहिए और नेता प्रतिपक्ष को मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की जगह लोगों के बीच में रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा में राजनीति नहीं करनी चाहिए। सीएम सुक्खू ने कंगना रणौत पर भी तंज कसते हुए कहा कि जल्द ही कंगना रणौत को जयराम ठाकुर से बात कर यहां आना चाहिए और आपदा में राजनीति नहीं करनी चाहिए।