इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पेरेंट्स और महिलाओं पर विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर बुधवार को महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर समय रैना को तीसरी बार समन भेजा है। साइबर सेल ने समय रैना को 24 मार्च को जांच अधिकारी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
समय रैना को पहले भी भेजे गए थे समन
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, समय रैना को 19 मार्च को बयान देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह जांच अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए। इससे पहले, 17 मार्च को समय रैना को दूसरा समन भेजा गया था, जिसमें उन्हें 19 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया था। वहीं, पहला समन 13 फरवरी को भेजा गया था, जिसमें समय को 17 मार्च को बयान दर्ज करने के लिए कहा गया था। हालांकि, अब तक यूट्यूबर जांच अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए हैं।
विवाद में फंसा ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो
समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवादों में घिर चुका है। 8 फरवरी को इस शो का एक एपिसोड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था, जिसमें यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स और महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणियां की थीं। शो के इन भद्दे कमेंट्स के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। दैनिक भास्कर इन टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं कर सकता है।
एफआईआर और कानूनी कार्रवाई
शो के इस एपिसोड के बाद, रणवीर अलाहबादिया समेत इस शो के 30 गेस्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिनमें से कई लोगों पर महाराष्ट्र और असम में केस दर्ज हुआ।
समय रैना की सफाई
विवाद बढ़ने के बाद समय रैना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि वह स्थिति को संभाल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने लिखा, “मैंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे वीडियोज अपने चैनल से हटा दिए हैं। मेरा उद्देश्य सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं सभी संबंधित एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करूंगा ताकि जांच सही तरीके से हो सके। धन्यवाद।”
शो की लोकप्रियता
समय रैना के इस शो के प्रत्येक एपिसोड को औसतन 20 मिलियन से अधिक व्यूज मिलते थे। शो में समय और बलराज घई को छोड़कर हर एपिसोड में जज बदलते रहते थे, और कंटेस्टेंट्स को 90 सेकेंड के भीतर अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता था। अब इस शो के सभी एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा दिया गया है।