वानखेड़े में आज MI Vs RCB: बुमराह की वापसी से मुंबई की बढ़ेगी बॉलिंग पावर !

आईपीएल में आज (7 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. एक तरफ विराट कोहली होंगे दूसरी तरफ रोहित शर्मा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम के लिए राहत भरी खबर है कि जसप्रीत बुमराह टीम में लौट आए हैं, देखना होगा कि वह आरसीबी के खिलाफ खेलते हैं या नहीं.

8वें सीजन का 20वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

मुंबई को इस सीजन के शुरुआती 4 में से 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, बेंगलुरु 3 में से 2 मैच जीती और 1 मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी। मुंबई के खिलाफ बेंगलुरु 10 साल से वानखेड़े में नहीं जीत सकी है। टीम को यहां आखिरी जीत 2015 में मिली थी।

हेड टु हेड में MI आगे

हेड टु हेड में MI का पलड़ा भारी है। अब तक IPL में दोनों टीमों के बीच कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं। 21 में मुंबई को और 14 में बेंगलुरु को जीत मिली। वहीं, वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीम 10 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इनमें MI 7 बार और RCB 3 बार जीती है।

बुमराह वापसी कर सकते हैं

MI के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज के मुकाबले से इस सीजन वापसी कर सकते हैं। चोट से वापसी करने के बाद वे रविवार को MI टीम से जुड़ गए थे। तेज गेंदबाज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। लोअर बैक इंजरी के चलते बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से भी वह बाहर हो गए थे। वे पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (COE) में रिहैब कर रहे थे।

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। यहां अब तक IPL के 117 मैच खेले गए हैं। 54 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 63 में ही चेज करने वाली टीम को जीत मिली है।

 

वेदर कंडीशन सोमवार को मुंबई का मौसम काफी गर्म रहेगा। यहां आज काफी तेज धूप रहेगी। बारिश की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है। तापमान 26 से 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

पॉसिबल प्लेइंग-12 मुंबई इंडियंस:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, रॉबिन मिंज।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः


रजत पाटीदार (कप्तान),
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख सलाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *