ट्रंप के दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाए जाने से नुकसान हो रहा हो लेकिन अमेरिका का खजाना खूब भर रहा है। इसकी जानकारी खुद ट्रंप ने दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका टैरिफ से प्रतिदिन दो बिलियन डॉलर कमा रहा है।
व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में दिया विवरण

अमेरिका जल्द ही दवा आयात पर टैरिफ की घोषणा करेगा- ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका जल्द ही दवा आयात पर बड़े टैरिफ की घोषणा करेगा। नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेसनल कमेटी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि टैरिफ दवा कंपनियों को अपने परिचालन को अमेरिका में स्थानांतरित करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
अमेरिका ने ड्रैगन पर लगाया 104 फीसदी टैरिफ
अमेरिका और चीन के बीच रिश्तों में और खटास बढ़ती जा रही है। अमेरिका ने आज (08 अप्रैल) चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है। चीन पर नया बढ़ा हुआ टैरिफ कल यानी 9 अप्रैल से लागू होगा।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अतिरिक्त 50 प्रतिशत टैरिफ चीन पर लगाने की धमकी दिए जाने पर बीजिंग ने मंगलवार को पलटवार किया। उसने यह वादा किया कि वह अमेरिका के इस ब्लैकमेल का मुकाबला करेगा और इसे अंजाम तक ले जाएगा।
ट्रंप ने चीन समेत 180 देशों पर लगाया टैरिफ
बता दें कि अमेरिका ने चीन समेत 180 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। इसके साथ अमेरिका ने धमकी दी थी कि अगर चीन 8 अप्रैल तक अमेरिका पर लगाए टैरिफ को नहीं हटाता है तो वो एक्सट्रा 50 फीसदी टैरिफ लगाएगा।