CSK vs KKR: धोनी नहीं बदल सके चेन्नई की किस्मत, टीम को मिली लगातार पांचवीं हार !

Chennai Super Kings biggest defeat margin in terms of balls remaining: चेन्नई सुपर किंग्स को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना पाई. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेन की विस्फोटक पारी के दम पर 10.1 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम किया. चेन्नई ने 59 गेंद पहले ही मैच गंवा दिया और यह गेंदों के लिहाज से चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल की सबसे बड़ी हार है. इससे पहले गेंदों के लिहाज से उनकी सबसे बड़ी हार मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2020 में आई थी. जब चेन्नई को 46 गेंद पहले ही हार मिली थी.

कोलकाता की दूसरी सबसे बड़ी जीत

बात अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की करें तो यह आईपीएल में उनकी गेंदों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उन्होंने 93 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 2021 में 60 गेंद रहते ही हरा दिया था.

चेपॉक पर पहली बार हुआ इतना बुरा हाल

चेन्नई सुपर किंग्स चेपॉक में सिर्फ 103 रन ही बना पाई. यह चेपॉक पर चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे लो स्कोर है. इससे पहले चेपॉक पर चेन्नई सुपर किंग्स का लोएस्ट स्कोर 2019 में मुंबई इंडिंय के खिलाफ आया था, जब चेन्नई 109 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी. यह चेन्नई का आईपीएल में तीसरा सबसे लो स्कोर है. आईपीएल में चेन्नई का सबसे लो स्कोर 79 ऑल-आउट है, जो 2013 में आया था. इसके बाद चेन्नई 97 रनों पर ऑल-आउट हुई थी. दोनों ही मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ थे.

ऐसा रहा मैच का हाल

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 25 वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दी. कोलकाता ने चेन्नई को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की, वहीं चेन्नई की यह लगातार पांचवीं हार रही. मैच की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी से हुई, लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर सिर्फ 103 रन बनाए. टीम को शुरुआत से ही झटके लगते रहे. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 12 और रचिन रवींद्र ने सिर्फ 4 रन बनाए.

इसके बाद भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए. शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि विजय शंकर ने 29 रनों की पारी खेली. राहुल त्रिपाठी (16), रविचंद्रन अश्विन (1), रविंद्र जडेजा और दीपक हुड्डा (0) के साथ एमएस धोनी भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. कोलकाता की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. सुनील नरेन ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके.

104 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत तेज रही. सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 44 रन ठोके, जिसमें कई शानदार चौके-छक्के शामिल थे. हालांकि उन्हें पांचवें ओवर में पवेलियन लौटना पड़ा. उनके जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक ने 23 रन बनाए. इसके बाद रिंकू सिंह (15*) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (20*) ने बिना किसी दबाव के टीम को 10.1 ओवर में जीत दिला दी. चेन्नई के लिए गेंदबाजी में अंशुल और नूर ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन कमजोर बल्लेबाजी की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई ने छह मैचों में अब तक सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *