CM Mann बोले- बम गिनने वाले अब वकील कर रहे:पटियाला में कांग्रेस नेता बाजवा पर कसा तंज!

पटियाला पहुंचे पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बिना नाम लिए प्रताप सिंह बाजवा पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कल एक बम गिना रहा था। 50 बम आए हैं, 18 चल गए हैं, 32 बचे हैं। जब मैंने पूछा कि बता कहाँ है, तो अब वकील तलाशता फिर रहा है।

उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों से कहा कि मुद्दों की राजनीति करें, लोगों को डराने या धमकाने की राजनीति न करें। पंजाब के भाईचारे के बंधन को कोई नहीं तोड़ सकता। अगर कोई इसे तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले किसी ने डॉ. अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने की कोशिश की थी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई पंजाब या पंजाबियों को गाली देगा तो मैं उसे नहीं छोड़ूंगा। अगर आपको मुझे गाली देनी है तो दीजिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

सीएम मान ने अपनी स्पीच में मुख्य रूप से चार प्वाइंट उठाए

विरोधी सुबह से ही गालियां देना शुरू कर देते हैं

सीएम ने अपने विरोधियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि तीन-चार तो मुझे सुबह उठते ही गालियां देना शुरू कर देते हैं, ट्वीट कर देते हैं। यह तो अपने कल्चर का ही हिस्सा बन गया है। छोटे होते हैं तो माँ मारती है, थोड़े बड़े होते हैं तो बापू थप्पड़ मारने लग पड़ता है।

कॉलेज में युवाओं में लड़ाई हो जाती है, फिर पुलिस मारती है। इसके बाद शादी हो जाती है, फिर घरवाली मारने लग पड़ती है। ऐसे में दो-चार गालियां या थप्पड़ तो अपना कल्चर बन गया है। उन्होंने विरोधियों से कहा कि वे उन्हें तो गाली दे सकते हैं, लेकिन पंजाबियों को गाली दी तो बर्दाश्त नहीं करूंगा।

लड़कियों को राजनीति में आने का न्योता

सीएम ने यूनिवर्सिटी में युवाओं से कहा कि उन्हें राजनीति में भी आना चाहिए, खासकर महिलाओं व युवतियों को। भले ही चुनाव न लड़ें, लेकिन कम से कम उन्हें इतना पता होना चाहिए कि कौन अच्छा काम कर रहा है, क्योंकि राजनीति आपका भविष्य तय करती है।

ऐसे में नेताओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए, तभी आप अपनी राय बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि मुझे वोट दो, लेकिन अच्छे लोग चुनकर विधानसभा में भेजो, वरना किसी के भी कहने पर मतदान करना पड़ेगा।

जो राज की बात करते थे, उनका कोई पता नहीं

सीएम ने कहा कि गटर साफ करने के लिए गटर में उतरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि क्या पता अगली मंत्रिमंडल में दो-चार यहां से बैठे हों। वक्त बहुत बड़ी चीज़ है। विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि जो कहते थे कि हम हारते नहीं हैं, वे आज तलाशे नहीं मिल रहे हैं। अत: वह खुदा का बैर रहता है। पहले वालों की नीयत में खोट था, इसलिए वे दूर हो गए।

सीएम ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित इससे पहले सीएम ने एससी समुदाय के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप वितरित करेंगे। सरकार ने स्कॉलरशिप की राशि 429.24 करोड़ रुपए तय की है। इस दौरान समाज के बच्चों ने अपने विचार भी रखे।

वहीं, सीएम के समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। समागम में पंजाब सरकारक े कई मंत्री व विधायक मौजूद थे।

कल भी पटियाला में थे सीएम मान

सीएम भगवंत मान ने रविवार को भी पटियाला में थे। इस दौरान वह पत्नी सहित गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में नतमस्तक हुए । सीएम ने वाहे गुरु का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें पंजाब की जनता की आकांक्षाओं को पूरी ईमानदारी, समर्पण और निष्ठा के साथ पूरा करने की सेवा का अवसर मिला है, जो उनके लिए एक सौभाग्य है।

भगवंत मान ने आगे कहा कि यह पर्व रबी की फसलों के पकने और कटाई की शुरुआत को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व पंजाब और यहां के किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह फसल कटाई और भंडारण के समय की शुरुआत का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *