पंजाब के 15 हजार तालाबों की बदलेगी सूरत 4573 करोड़ का पैकेज, सीवरेज ट्रीटमेंट भी बेहतर होगा !

पंजाब की भगवंत सिंह मान मान सरकार राज्य में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। नशे के खिलाफ अभियान के साथ साथ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली सरकार अब राज्य में 15000 तालाबों की सफाई का मिशन शुरू करेगी। यह प्रोजेक्ट 4573 करोड़ रुपए के ग्रामीण पुनर्जागरण पैकेज (Renaissance Package) के तहत होगा। पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान कर दी है। साथ ही मान सरकार ने दावा किया है कि थापर और सीचेवाल मॉडल (Sechewal Model) के जरिए गांवों में सीवरेज ट्रीटमेंट के बेहतर इंतजाम किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध (Minister Tarunpreet Singh Saundh) (Minister Tarunpreet Singh Saundh) आज फतेहगढ़ साहिब का दौरा करने पहुंचेंगे। वहीं सरकार ने साफ किया है कि काम पहल के आधार पर होगा।

तालाबों के संवारने का काम शुरू

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 10 से 15 सालों से तालाबों की हालत काफी खस्ता हो गई थी। कई जगह तो तालाबों का प्रयोग बिल्कुल नहीं हो रहा था। वहीं, अब भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने इन्हें संवारने का निर्णय लिया है। इस दौरान जहां उनकी सफाई की जाएगी। सिल्टिंग की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही तालाबों के आसपास बैठने के लिए उचित व्यवस्था मान सरकार द्वारा की जाएगी। साथ ही ट्रैक लगाने और दूसरे इंतजाम भी किए जाएंगे। पंजाब सरकार का दावा है कि यह अच्छा प्रोजेक्ट है। इस बार सरकार ने गांवों के लिए बकायदा उचित फंड रखा गया है। साथ ही गांवों पर स्पेशल फोकस रखा गया है।

सीएम मान ने कही थी ये बात

 

आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने इस बार विधानसभा सेशन में भी बताया था कि पंजाब के तालाबों को अब सीचेवाल मॉडल से साफ करवाया जाएगा। इस योजना को अब मान सरकार ने मंजूरी प्रदान की है। सीचेवाल मॉडल को लेकर सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दलील दी थी कि यह मॉडल उचित नहीं है। सीचेवाल इंजीनियर नहीं, ठेकेदार है। इस प्रोजेक्ट को पेक या किसी अन्य एजेंसी से आगे बढ़ाया जाए।
इस पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जवाब देते हुए कहा था कि सीचेवाल को लेकर एलओपी द्वारा की गई टिप्पणी से लगता है उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। संत सीचेवाल ने वातावरण को बचाने के लिए बहुत काम किया है। उन्हें इस वजह से हमारी पार्टी ने राज्यसभा मेंबर बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *