ED के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले सीएम नायब सैनी- गांधी परिवार को दिक्कत क्या है, पूछताछ में सहयोग करें

Haryana \ गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व के मौके पर जिले के बीड मथाना गांव में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका. इसके बाद सीएम ने गुरुद्वारे के गेट का भी उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा साहिब के विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की.

ED के कार्य में सहयोग करना चाहिए : कांग्रेस द्वारा गुरुवार को ED कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि केजरीवाल भी यही कहते थे कि ईडी उन्हें तंग करेगी. उन्होंने कहा कि कुछ गलत काम हुआ है तो एजेंसी तो पूछताछ करेगी ही, तो फिर गांधी परिवार को दिक्कत क्या है. उन्हें पूछताछ में सहयोग करना चाहिए.

वहीं, सीएम नायब सैनी ने विपक्ष के उस आरोप पर भी पलटवार किया, जिसमें कहा गया था कि सीएम के फेस पर मुस्कराहट ज्यादा है, काम कुछ किया नहीं. उन्होंने कहा कि हम विपक्ष के लिए भी काम कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास हो रहा है. विपक्ष के लोग भी मोदी जी की घर के अंदर तारीफ करते हैं, लेकिन बाहर उनकी मजबूरी है.

मुस्लिम समाज इस बिल के समर्थन में है : वक्फ बोर्ड बिल पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पूरा मुस्लिम समाज इस बिल के समर्थन में है. जिन राजनीतिक दलों की दुकानदारी इसके जरिये चलती थी, वही इसका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस ने आनन-फानन में यह बिल पेश किया था. लेकिन अब मुस्लिम समाज को फायदा देने के लिए ही यह वक्फ बोर्ड बिल लाया गया है. इससे उनके हित सुरक्षित होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *