
राहुल ने जिताया मैच
केएल राहुल अंत तक टिके रहे और कप्तान अक्षर पटेल के साथ नाबाद लौटे। राहुल ने 42 गेंदों पर 57 रन बनाए जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे और नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने अपने पांच हजार आईपीएल रन भी पूरे किए। वह आईपीएल में सबसे तेज पांच हजार रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बने। राहुल ने ये काम 130 पारियों में किया। डेविड वॉर्नर ने 135 पारियों में इतने रन बनाए थे। अब राहुल उनसे आगे निकल गए हैं। कप्तान पटेल ने 20 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए।
मार्करम का लगातार दूसरा अर्धशतक
इसके पहले इकाना स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने क्रीज पर पहुंचते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। लखनऊ ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन बनाए, जिसमें मार्करम का अहम योगदान रहा। इसी बीच, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 30 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। दुश्मांता चमीरा की गेंद को मिडविकेट के ऊपर से छक्का मारने के प्रयास में मार्करम बाउंड्री लाइन पर स्टब्स के हाथों लपके गए। मिचेल मार्श अर्धशतक तो नहीं पूरा कर पाए, लेकिन उन्होंने 36 गेंदों पर तीन चौके व एक छक्के की मदद से उपयोगी पारी जरूर खेली। मार्श को मुकेश को बोल्ड किया।
स्टार्क ने पांचवीं बार पूरन को किया आउट
आईपीएल में अभी तक मिचेल स्टार्क और निकोलस पूरन के बीच सात बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें स्टार्क ने पांचवीं बार कैरेबियाई बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई। शुरुआत के छह मैचों में चार अर्धशतक की मदद से शानदार प्रदर्शन करने वाले पूरन का बल्ला लगातार तीसरे मुकाबले में खामोश रहा। इकाना में चेन्नई के खिलाफ आठ, राजस्थान से मैच में 11 और अब दिल्ली से मुकाबले में सिर्फ नौ रन बना सके।
आखिरी दो गेंद खेलने आए पंत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14 ओवर में चार विकेट पर 110 रन बनाए थे। मार्श के आउट होने के बाद ऋषभ पंत का क्रीज पर आना तय माना जा रहा था, लेकिन कोच और मेंटर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान पर आयुष बडोनी को तरजीह दी। पिछले मुकाबलों की तरह बडोनी ने इस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी छोटी पारी में छह चौके जड़े। हालांकि, बीच के ओवरों में लखनऊ तेजी से रन बनाने में विफल रहा। एक समय ऐसा लग रहा था कि मेजबान आसानी से 175-180 रन का स्कोर बना लेंगे, लेकिन धीमी बल्लेबाजी के चलते ऐसा नहीं हो सका।
बडोनी जब आउट हुए तो पंत को सिर्फ दो गेंद खेलने के लिए मिली, उस पर भी कप्तान कोई रन नहीं बना पाए और पुराना शॉट खेलकर आउट हो गए। लखनऊ के कप्तान अभी तक कुल नौ मैचों की आठ पारियों में सिर्फ 106 रन ही जोड़ पाए हैं।