यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को कायरतापूर्ण और घोर निंदनीय बताया. सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने इस दुःखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. उन्होंने अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्ति की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट सुरम्य पर्यटन स्थल पर आतंकवादियों की गई गोलीबारी में 27 पर्यटकों की मौत हो गई.
इधर, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य उच्चस्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
जानकारी के मुताबिक, हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ. आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के ग्रुप को निशाना बनाया. आतंकियों को पकड़ने के लिए
एलओसी पर भारतीय सेना ने रेड अलर्ट जारी किया
आतंकी हमले के बाद एलओसी पर भारतीय सेना ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. पहलगाम हमले के बाद से पीओके में सन्नाटा पसर गया है. पाक फौज अपने पोस्ट को छोड़ अपने बंकरों में दुबक गई है. अब पोस्ट पर तैनात रहने वाले पाक सैनिक दिखाई नहीं दे रहे हैं. गर्मियों के मौसम में पाकिस्तान हमेशा से ही जम्मू कश्मीर में आतंकी घुसपैठ की कोशिशों और आतंकी हमले को कोशिशों को बढ़ा देता है. पहलगाम में हुआ हमला भी उसी की एक कड़ी है. अमूमन टूरिस्ट को निशाना नहीं बनाया जाता. लेकिन इस बार ऐसा हुआ है.
पर्यटकों पर अचानक शुरू की गोलीबारी
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले को ‘हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा’ हमला बताया. पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन में घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है. पर्यटकों और ‘ट्रेकर्स’ का पसंदीदा स्थान है. अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले घास के मैदान में घुस आए और रेस्टोरेंट के आसपास घूम रहे, टट्टू की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे तथा नजारों का आनंद ले रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी. पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने हमले की जिम्मेदारी ली है. अधिकारियों ने कहा कि यह संभव है कि आतंकवादी समूह जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग के रास्ते बैसरन तक पहुंचा हो.