हमले में शामिल आतंकियों पर कार्रवाई, एक का घर बम से उड़ाया, दूसरे के मकान पर चला बुलडोजर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमले के बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों पर बड़ी चोट की है। दक्षिण कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों के घर तहस-नहस हो गए हैं। इनमें आतंकी आसिफ शेख और आदिल ठोकर के घर शामिल हैं। घर में शक्तिशाली विस्फोट का वीडियो भी सामने आया है। अधिकारियों के अनुसार त्राल में लश्कर-ए-तैयबा आतंकी आसिफ शेख और बिजभेरा में आदिल ठोकर के घर एक्शन किया गया। पहलगाम की बैसरन वैली में आतंकियों ने 26 टूरिस्ट की हत्या की थी। आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े इलाके की घेरेबंदी की गई है। सेना और दूसरे सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

विस्फोट में उड़े परखच्चे

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैसरन पहलगाम घटना में उनकी कथित भूमिका सामने आने के बाद पुलवामा जिले के त्राल में आसिफ शेख और बिजभेरा अनंतनाग में आदिल ठोकर के घरों पर कार्रवाई की गई। जबरदस्त विस्फोट में आतंकियों के घर तबाह हो गए। सुरक्षाबलों के द्वारा बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों का अनुमान है कि आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद आसपास ही कई छिपे हुए हैं। इसके चलते सर्च ऑपरेशन, हुमैन इंटेलीजेंस के साथ दूसरे तकनीकी सर्विलांस का इस्तेमाल किया जा रहा है। सर्च ऑपरेशन में सेना को एक कुलगाम में एक बंकर भी मिला है।

 

 

कहां और कैसे हुआ एक्शन?

1. पुलवामा जिले के त्राल में आसिफ शेख का घर पर एक्शन विस्फोट में हुआ धवस्त।
2. अंनतनाग जिले के बिजभेरा में आदिल ठोकर के घर के भी परखच्चे उड़े।

 

सर्च ऑपरेशन में मिला बंकर

पिछले मंगलवार को बैसरन पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में पहलगाम के एक स्थानीय निवासी और 25 पर्यटकों सहित कम से कम 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से एक नेपाल से था और बाकी भारत के विभिन्न राज्यों से थे। हमले में कुल पांच आतंकवादियों के शामिल होने की आंशका व्यक्त की गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अभी तक दो हजार से अधिक लोगों से पूछताछ की है। कुछ को हिरासत में भी लिया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *