अपने दौर की मशहूर अदाकारा जीनत अमान ने जब से सोशल मीडिया पर एंट्री की है, तब से वह रोजाना कोई न कोई पोस्ट कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। मगर पिछले कुछ समय से वह ब्रेक पर थीं। अब आखिरकार उन्होंने वापसी की है और अपनी हेल्थ अपडेट दी है।
जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी रिकवरी के अपडेट्स दिए हैं। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती थीं। अब उन्होंने हॉस्पिटल से तीन तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में वह किसी और को देखकर फिंगर्स को पॉइंट आउट कर रही हैं। दूसरी फोटो में उन्होंने अपनी आंख पर हाथ रखा है। वहीं, तीसरी फोटो में वह बेड पर बैठी हुई दिख रही हैं।

ब्रेक से लौटीं जीनत अमान
इन फोटोज को शेयर करते हुए जीनत अमान ने कैप्शन में लिखा, “रिकवरी रूम से सभी को हैलो। मैं आपको यह सोचने के लिए दोषी नहीं ठहराऊंगी कि मैंने अपनी सोशल मीडिया एस्पिरेशन को छोड़ दिया है। आखिरकार हाल ही में मेरी प्रोफाइल काफी शांत और आधे-अधूरे मन से रही है। जैसा कि महान भारतीय कहावत है – क्या करें?”
उलझी हुई थीं जीनत अमान
कुर्बानी एक्ट्रेस ने आगे कहा, “पिछले कुछ हफ्तों से मैं कागजी कामों की थकान और एक पेंडिंग मेडिकल प्रोसेस की फिक्र में उलझी हुई हूं लेकिन अब जब मैं इस अनुभव के दूसरे पहलू से उभर रही हूं तो मैं इंस्टाग्राम पर कहानी सुनाना जारी रखने के लिए प्रेरित महसूस कर रही हूं। आप देख सकते हैं कि अस्पताल की उदास, नैदानिक ठंड से बढ़कर कुछ नहीं है जो किसी को याद दिलाए कि जिंदा रहने और अपनी आवाज रखने का क्या मतलब है।”