पंजाब को नशा मुक्त बनाने की डेडलाइन तय:DGP ने 31 मई तारीख तय की !

पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार ने डेडलाइन तय कर दी है। डीजीपी गौरव यादव ने 31 मई 2025 तक ‘नशा मुक्त पंजाब’ अभियान पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

डीजीपी ने अपने आदेश में साफ कर दिया है कि एसएसपी-सीपी को नशा मुक्त पंजाब की जिम्मेदारी खुद लेनी होगी। एसएसपी को हर इलाके को नशा मुक्त बनाने के लिए ठोस योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही कहा गया है कि एसएसपी को यह बताना होगा कि वह नशे को कैसे खत्म करेंगे। यदि अभियान समय पर पूरा नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली चुनाव के बाद शुरू हुई मुहिम

पंजाब सरकार का फोकस इस समय पंजाब को नशा मुक्त बनाने पर लगा हुआ है। क्योंकि राज्य सरकार ने सत्ता में आने से पहले यह वायदा भी लोगों से किया था। लेकिन अब विधानसभा चुनाव 2027 में होने में दो साल से भी कम समय शेष रह गया है। वहीं, सरकार नहीं चाहती है कि दिल्ली की तरह यहां किसी तरह का नुकसान उठाना पड़े।

ऐसे में सरकार ने दिल्ली चुनाव के बाद नशा मुक्त बनाने की स्पेशल मुहिम चलाई, जिसे ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ का नाम दिया गया है। वहीं, यह मुहिम सही तरीके से आगे बढ़े इसके लिए पांच मंत्रियों की अगुआई में हाई लेवल कमेटी बनाई है। यह कमेटी वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुआई में काम कर रही है। साथ ही सारी स्थितियों का फीडबैक लेकर सरकार व पार्टी हाईकमान को दे रही है।

 

67 से अधिक तस्करों के घरों पर चला बुलडोजर पंजाब सरकार नशा तस्करों के खिलाफ काफी सख्त है। तस्करों द्वारा अवैध तरीके से बनाए गए आलीशान घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। अब तक 67 से अधिक घर गिराए जा चुके हैं। आप प्रवक्ता नील गर्ग ने बताया कि मुहिम में अब 4659 FIR रजिस्टर की जा चुकी है। 7414 नशा तस्करों को किया है। मान साहब के दिशा निर्देशों के तहत आज DGP साहिब ने SSPs और CPs को दिए सख्त दिशा निर्देश है। 31 मई तक नशा तस्करों को पकड़ने के लिए आदेश दिए है। अगर 31 मई के बाद नशा तस्करी होती है पंजाब में तो संबंधित SSP और CP जिम्मेदार होंगे। युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत 360 डिग्री पर काम किया जा रहा है। सीएम भगवंत मान का साफ कहना है कि लोगों के घरों में अंधेरा लाने वालों को अपने घर दीपमालाएं नहीं करने दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि नशे के आदी लोगों का इलाज करवाया जाएगा। साथ ही उन्हें नया जीवन शुरू करने

 

एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी खुद खरीदेगा पंजाब

सीएम भगवंत मान ने कहा कि अब ड्रोन से पंजाब में हथियार, नशा और नकदी आ रही है। आतंकी, गैंगस्टर और तस्कर मिल चुके हैं। ड्रोन भारत से जाकर पाकिस्तान से सामान लेकर आते हैं। इस पर शिकंजा कसने के लिए जल्द ही एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी पंजाब सरकार खरीदेगी। इसके लिए सारी तैयारी कर ली है।

वहीं, भारत में मोबाइल की सिम तो बिना किसी एड्रेस या सबूत के नहीं खरीदी जा सकती है। जबकि ड्रोन कोई भी खरीद सकता है। इस चीज पर शिकंजा कसने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द ही ड्रोन पॉलिसी बनाई जाए, ताकि ऐसी चीजों पर अंकुश लगाया जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *