पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए चल रही मुहिम के तहत अब सरकार नशा मुक्ति यात्रा शुरू करेगी। इस दौरान हर गांव और वार्ड को कवर किया जाएगा। 2 से 4 मई को सभी जिलों में बैठकें होंगी। जबकि 7 मई से हर गांव-वार्ड में जनसभा होगी। यह मुहिम सरपंच, पुलिस और प्रशासन मिलकर चलाएंगे। विलेज डिफेंस कमेटियों का भी इसमें अहम योगदान होगा।
सीएम मान बोले- मिलकर लड़ेंगे यह जंग
सीएम भगवंत मान का कहना है कि नशे के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे, क्योंकि जब तक मुहिम में आम लोग शामिल नहीं होंगे, तब तक उसे कामयाबी नहीं मिल सकती है। इसलिए सीएम हेल्पलाइन शुरू की गई थी, जिस पर नशा तस्करी संबंधी कोई भी व्यक्ति जानकारी दे सकता है। डीजीपी गौरव यादव बताते हैं कि इस हेल्पलाइन पर आने वाली सूचनाओं की खुद सीएम निगरानी करते हैं। साथ ही उन शिकायतों पर क्या एक्शन किया गया, इस बारे में भी वह रिपोर्ट लेते हैं।
59 दिन पहले शुरू की गई थी मुहिम
पंजाब सरकार ने करीब 59 दिन पहले यह मुहिम शुरू की थी। इस मुहिम पर दोषी लोगों पर ही एक्शन हो और नशे के आदी लोगों को उचित इलाज मिल पाए, इस चीज़ पर भी सरकार ने फोकस किया है। इसके लिए पहले चरण में पांच मंत्रियों की हाई पावर कमेटी बनाई गई। कमेटी का हेड फाइनेंस मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा को बनाया गया था। यह कमेटी हर जिले में जाकर जिले के अफसरों, अस्पतालों व नशा मुक्ति केंद्रों का जायजा ले रही है। इसके अलावा जागरूकता कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं।
पुलिस तीन तरीकों पर काम कर रही
1. इस काम में लगे हवाला नेटवर्क को खत्म किया जा रहा है। अब तक 31 हवाला ऑपरेटर गिरफ्तार किए गए हैं और आठ करोड़ से ज्यादा की राशि जब्त की गई है। पाक स्मगलर और भारतीय हवाला ऑपरेटर को भी जब्त किया गया है।
2. 268 ए के तहत प्रॉपर्टी अटैच करना: नशे की कमाई से बनाई गई प्रॉपर्टी को अटैच किया जा रहा है।
3 अवैध तरीके से सरकारी जमीन या बिल्डिंग का उल्लंघन: नशा तस्करों द्वारा अवैध तरीके से सरकारी जमीन या बिल्डिंग का उल्लंघन किया जा रहा है। उन पर कार्रवाई की जा रही है और उन्हें यहां गिराया जाएगा।