इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 49वें मैच में बुधवार को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से मात दी। एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने आखिरी ओवर में टारगेट चेज कर लिया। होम ग्राउंड पर चेन्नई की यह 5वीं हार है। इस हार के साथ ही चेन्नई प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है। 18वें सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चेन्नई पहली टीम बनी। मैच के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कमियां गिनाईं।
हमने कुछ कम स्कोर किया
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स 19.2 ओवर में 190 रन पर ढेर हो गई। सैम करन ने 47 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 26 गेंदों पर 32 रन बनाए। युजवेंद्र चहल ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक भी ली। जवाब में पंजाब ने आखिरी ओवर में 191 रन के टारगेट को चेज कर लिया। प्रभसिमरन सिंह ने 36 गेंदों का सामना किया और 54 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों का सामना किया और 72 रन की तूफानी पारी खेली। चेन्नई की ओर से खलील अहमद और मथीक्षा पथिराना ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ पंजाब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।
