“पानी के लिए तो पंजाब में कत्ल हो जाते हैं”, जल विवाद पर भगवंत मान का बड़ा बयान !

हरियाणा के साथ जल विवाद के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा बयान सामने आया है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की सहमति के बिना BBMB के ज़रिए पंजाब के पानी पर डाका डालने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हम इनकी इस ज़बरदस्ती को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। पंजाब के पानी पर सिर्फ पंजाबियों का हक है और हम एक-एक बूंद की रक्षा करेंगे।

 

पंजाब के किसानों को पानी की कमी नहीं होने देंगे

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हरियाणा ने पिछली सरकारों की मिलीभगत से पंजाब के पानी को लुटा, लेकिन हमने हरियाणा को साफ़ मना कर दिया है। हमने अपना नहरी सिस्टम ठीक करके किसानों के लिए नहरी पानी की उपलब्धता बढ़ाई है। हम अपने अन्नदाताओं को फसल के लिए पानी की कमी नहीं होने देंगे।

 

 पानी के लिए तो पंजाब में कत्ल हो जाते हैंः मान

जालंधर में आयोजित एक कार्यक्रम में भगवंत मान ने कहा कि “पानी के लिए तो पंजाब में कत्ल हो जाते हैं…ऐसे में अपना पानी हम बिना अपनी रजामंदी के कैसे बाहर दे दें”। सीएम ने कहा कि पंजाब में तो लोग खेत में कस्सी के साथ गंडासा लेकर जाते है…पानी के लिए….पानी के लिए तो पंजाब में कत्ल हो जाते हैं। वे हमें कह रहे हैं कि लोधीनंगल वाले पानी के गेट खोल दो….तो हमने भी कहा कि आ जाओ फिर….खोल लिए गेट आपने…..? ऐसे धक्के के साथ हमसे पानी ले जाओगे तो भाइयों ऐसा नहीं चलेगा”।

 

पंजाब की सभी पार्टियां एकजुट

बता दें कि हरियाणा के साथ जल विवाद मुद्दे पर पंजाब सरकार ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। मीटिंग में आप की प्रदेश इकाई के प्रमुख अमन अरोड़ा, बीजेपी की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़, बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया, कांग्रेस के तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और राणा केपी सिंह, शिरोमणि अकाली दल के दलजीत सिंह चीमा और बलविंदर सिंह भूंदड़, बसपा की पंजाब इकाई के प्रमुख अवतार सिंह करीमपुरी और पार्टी विधायक नछत्तर पाल शामिल रहे। सभी दलों ने सरकार के रूख के साथ एकजुटता दिखाई। इस मुद्दे पर सोमवार को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *