पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर जारी विवाद के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को बड़ा बयान दिया. शिमला में मीडिया से बात करते हुए सुक्खू ने कहा, “पंजाब और हरियाणा पानी के लिए झगड़ रहे हैं, जबकि असल में पानी तो हिमाचल से बह रहा है. सवाल यह है कि हमें इसके बदले क्या मिला?”
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हिमाचल प्रदेश की जनता को जल संसाधनों पर अपना हक मिलना चाहिए क्योंकि यह राज्य की एक अनमोल प्राकृतिक संपदा है.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली उत्पादन के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा, “हमारा राज्य 12,000 मेगावाट बिजली पैदा करता है, फिर भी हमें उसका समुचित लाभ नहीं मिलता. हिमाचल के पानी से ही एसजेवीएनएल (SJVNL) जैसी 67,000 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी हो गई, लेकिन हिमाचल को उसका हिस्सा नहीं मिला.”
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि हिमाचल के पानी पर राज्य का अधिकार है और उसे उसका न्यायपूर्ण हक मिलना ही चाहिए.