भारत-PAK तनाव के बीच दिल्ली की सुरक्षा को लेकर एक्शन में CM रेखा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कवायद शुरू कर दी है।

उन्होंने बृहस्पतिवार को राजधानी में अग्निशमन सेवाओं की क्षमता और पहुंच को बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष रूप से डिजाइन किए गए क्विक रिस्पान्स व्हीकल्स (क्यूआरवी) के डेमो का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि ये वाहन खासतौर पर उन तंग और संकरी गलियों में आग बुझाने के लिए तैयार किए गए हैं, जहां फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ियां नहीं पहुंच पाती हैं। क्यूआरवी को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार किया गया है।

क्यूआरवी को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार किया गया है, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों और संकरी गलियों में भी आसानी से संचालित होने योग्य हैं। क्यूआरवी में फायर सप्रेशन सिस्टम, वाटर मिस्ट और फोम सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीकें शामिल हैं, जो छोटे और मध्यम स्तर की आग पर काबू पाने में सक्षम हैं।

इसके अलावा, इसमें कटर्स, स्प्रेडर्स, फायर एक्सटिंग्विशर और रेस्क्यू किट जैसे आवश्यक बचाव उपकरण भी मौजूद हैं। जीवन रक्षक सहायता के लिए इसमें स्ट्रेचर और फर्स्ट एड किट उपलब्ध हैं, वहीं आपात स्थितियों में बेहतर समन्वय के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम भी लगाया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि फायर फाइटिंग व्यवस्था को और अधिक कारगर बनाने के आर्टिकुलेटेड वाटर टावर वाहन, 32 मीटर टर्नटेबल लेडर, मिनी फायर-फाइटिंग रोबोट और क्विक रेस्पांस व्हीकल्स को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि आर्टिकुलेटेड वाटर टावर वाहन पूरी तरह रिमोट-नियंत्रित हैं और थर्मल व आप्टिकल कैमरों से सुसज्जित हैं। यह उपकरण अग्निशामकों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए जोखिम भरे स्थानों पर आग बुझाने में सक्षम हैं। वर्तमान में ऐसे दो वाहन तैनात हैं। इनमें से एक कनाट प्लेस और दूसरा यमुनापार के लक्ष्मी नगर फायर स्टेशन पर तैनात हैं।

इसके अतिरिक्त, 32 मीटर टर्नटेबल लेडर को भी सेवा में शामिल किया गया है, जो ऊंची इमारतों में आग बुझाने और ऊंचाई पर फंसे लोगों को बचाने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। यह लेडर फायर ट्रक पर लगा होता है और 360 डिग्री घूम सकता है, जिससे इसे किसी भी दिशा में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *